Site icon अग्नि आलोक

*अवैध पर कार्यवाही का कमाल?*

Share

शशिकांत गुप्ते

अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने का नोटिस देना अच्छा Good है। अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए समय देना Better मतलब बेहतर है। अवैध निर्माण को ध्वस्त करना मतलब नेस्तनाबूद करना Best मतलब श्रेष्ठ होता है।
अवैध निर्माण पर श्रेष्ठ कार्यवाही का विरोध नहीं होना चाहिए।
यह श्रेष्ठ (Best) कार्यवाही बहुत चयनात्मक की गई Seletiveli की गई ऐसा आरोप विपक्षी लगा रहें हैं।
विपक्ष की कमजोरी यह है कि विपक्ष कोई भी विरोध Collectively मतलब सम्मिलित होकर नहीं करता है।
अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद करने का विरोध करने के पूर्व तकरीबन सभी विपक्षी दल असमजंस्यता की मानसिकता में हैं।
सभी पहले आप पहले आप की बांट जोहते रहें हैं। आप ने यह कहकर पल्लझाड लिया कि, हिंदुस्थान का दिल कहलाने वाले सूबे की पुलिस हमारे अधीन नहीं है। प्रमुख विपक्षी दल ने विरोध करने की सक्रियता इसलिए नहीं बताई की,कहीं तुष्टता का आरोप सच साबित न हो जाए? यह तो अप्रत्यक्ष रूप से दुष्टता का समर्थन ही कहा जा सकता है?
हंसिया हथौडा थामे लाल झंडे वाली एक स्त्री ने जरूर साहस दिखाया।
अहम सवाल तो यह है कि, कोई भी अवैध निमार्ण एक दिन में तो निर्मित नहीं हो सकता है।
अष्टमी तिथि के दिन निर्मित हुआ और नवमी को ध्वस्त किया गया?
ईमारत का नक्शा पास होने से लेकर बिजली पानी का कनेक्शन तक की प्रक्रिया “बा”कायदा पूर्ण होती है। तब कहीं ईमारत खड़ी होती है। जब जागे तब सवेरा वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रशासन की नींद प्रभु रामचन्द्रजी की जयंती के दिन ही खुलती है। जैसे ही पता चलता है कि निर्माण अवैध है,नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही तत्परता से की जाती है, यह आलोचना का नहीं प्रशंसा का मुद्दा है।
सब पहली बार हो रहा है।
ऐसे श्रेष्ठ कार्य को निकृष्ट कहने वालों की कुंठा दिखाई देती है।
इसीलिए Collectively प्रयास करना होंगे। collectively प्रयास करते समय साथियों का Selection सोच समझकरना चाहिए। कारण जिधर बम उधर हम वाली कहावत को चरितार्थ करने वालों की कमी नहीं है।
अभी तो अपने देश की सीमा कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कटक तक है
पन्द्रहवर्षो बाद बदलने की आवाज उठ गई है।
अभी तो जो है उसे ही मानकर हर समस्या के लिए आंदोलित होना चाहिए। पहले आप पहले आप के चक्कर में बार बार वही होगा,
अब पछताए क्या होत, जब चिड़िया चुग गई खेत

शशिकांत गुप्ते इंदौर

Exit mobile version