केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध इंदौर में भी हो रहा है। सैकड़ों युवाओं ने मुंबई-आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया। हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह 7 बजे सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं ने हंगामा और पथराव कर दिया। पथराव में बाणगंगा थाने के एक एसआई स्वराज डाबी के कान में चोट आई है। जवाब में आरपीएफ जवानों को भी पथराव करना पड़ा। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
छात्र इकट्ठा होकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर पहुंच गए। यहां छात्रों ने जाम लगा दिया, जहां पुलिस के वाहन रवाना किए। छात्रों ने पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन भी रोक दी। दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है। युवक सुबह पहुंचे तो पुलिस ने आगे जाने से रोका था। इस दौरान वह हंगामा मचाने लगे। कुछ देर बाद यहां भारी फोर्स तैनात किया गया। पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया। यहां मौके पर आसपास के थानों का बल भी लगाया गया है। रद्द दोनों ट्रेनों को कुछ समय बाद निकाला जाएगा। प्रदर्शन का असर रेल यातायात पर हुआ है। लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को इटारसी में और महानगरी एक्सप्रेस को हरदा में रोककर रखा गया है। उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगाने की कोशिश की भी की, हालांकि उसे फौरन बुझा दिया।
इंदौर रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने हंगामा कर दिया। वे सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं।
ट्रेन को सवा घंटे रोक रखा
लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर युवकों ने इंदौर ट्रेन को करीब सवा घंटा रोका। तोड़फोड़ करने की कोशिश की। जीआरपी के जवानों ने उन्हें समझाने की कोशिश की। बाणगंगा टीआई ने बताया कि 20-22 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। ये संभवत: उज्जैन शाजापुर के हैं। रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। एसीपी राजेश हिंगणकर का कहना है कि ट्रेन को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। युवकों ने पूरी कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें रोक दिया। इंदौर रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार चार ट्रेन प्रभावित हुई हैं। वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस और दौंड-इंदौर 30 से 45 मिनिट देरी से आईं। रतलाम-महू और महू-इंदौर मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है।
महू में भी विरोध
इंदौर के पास महू में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। गुरुवार को कमिश्नर ने भी कोचिंग संचालकों से बात कर सेना भर्ती के लिए जाने वाले छात्रों को महू भेजने पर रोक लगा दी थी। अधिकारियों के मुताबिक जो छात्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। वह दूसरे जिले ओर शहरों के है।
इंदौर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर हंगामे के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
अंबाह में 200 युवा जुटे
अग्निपथ योजना को लेकर करीब 200 युवा आज अंबाह के पोरसा चौराहे पर विरोध करने के लिए एकत्रित हो चुके हैं। वहीं जिला प्रशासन व पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने चौराहे पर सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया है।
अंबाह के पोरसा चौराहे पर अग्निपथ योजना के विरोध के लिए 200 युवा एकत्रित हो चुके हैं।
दो ट्रेनें रोककर रखीं
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन का असर रेल यातायात पर हुआ है। इंदौर स्टेशन पर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को इटारसी और हरदा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधन ने कहा उन्हें सिर्फ रेलवे कंट्रोल रूम जबलपुर से मैसेज मिला था, जिसके बाद लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर रोका गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन (CSMT) से वाराणसी जंक्शन जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस को हरदा में रोका गया है।
गुना में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
गुना में ‘अग्निपथ’ के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे छात्रों को प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर खदेड़ा। शुक्रवार दोपहर शहर में कुछ छात्र प्रदर्शन करने जा रहे थे। सूचना लगते ही SDM, तहसीलदार और बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने छात्रों को आचार संहिता का हवाला दिया। कहा कि बिना अनुमति के प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। काफी देर समझाईश के बाद छात्र और युवा वहां से हटे।