Site icon अग्नि आलोक

फैशन शो में आलिया भट्ट, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण की कातिल अदाएं

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 इंडिया के सबसे बड़े फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने हाल ही में अपनी 25वीं सालगिरह पर एक शानदार फैशन शो का आयोजन किया। इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस ने रैंप पर उतरकर अपने स्टाइल और फैशन के जलवे बिखेरे। दीपिका पादुकोण ने इस शो में अपनी पहली रैंप वॉक की, जो कि उनके मदरहुड के बाद था। इसके अलावा आलिया भट्ट, सोनम कपूर, बिपाशा बसु, शरवरी वाघ जैसी नामचीन एक्ट्रेसेस भी शो का हिस्सा बनीं और सबको अपनी अदाओं से हैरान कर दिया।

Deepika Padukone, Alia Bhatt, Sonam Kapoor & Ananya Panday Celebrate Sabyasachi’s Silver Jubilee

ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेसेस का जलवा

इस शो में एक कॉमन थीम रही, और वो थी “ब्लैक ड्रेस”। आलिया से लेकर सोनम कपूर तक सभी ने काले रंग के आउटफिट्स पहने थे और अपनी शख्सियत को और भी निखारा। आइए जानते हैं किस एक्ट्रेस ने किस लुक में शो की महफिल लूटी।

आलिया भट्ट की कातिल अदाएं

आलिया भट्ट साटन की काली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ हैवी स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था। उनका लुक और भी स्टाइलिश बना था उनके लॉन्ग ईयररिंग्स और हेयरबन से। आलिया ने इस लुक को एक काली बिंदी से कंप्लीट किया, और उनका मिनिमल मेकअप उन्हें और भी आकर्षक बना रहा था।

सोनम कपूर का सिजलिंग वेस्टर्न लुक

सोनम कपूर ने इस शो में वेस्टर्न स्टाइल को अपनाया। उन्होंने ब्लैक वनपीस के साथ फर जैकेट पहना और हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। इसके अलावा, उन्होंने एक हैवी चोकर नेकलेस पहना, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। सोनम कपूर का यह लुक बेहद किलर था।

शरवरी वाघ और बिपाशा बसु के लुक्स

शरवरी वाघ को इस शो में काले नेट की साड़ी में देखा गया। उन्होंने इसे ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया था और मिनिमल मेकअप और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया। शरवरी इस लुक में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थीं। वहीं बिपाशा बसु ने ब्लैक बॉर्डर साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज और हाई बन के साथ पहना। उनका लुक भी बहुत ही एलिगेंट और क्लासी था।

अनन्या पांडे का अलग और स्टाइलिश लुक

अनन्या पांडे को इस शो में बैलून टॉप के साथ ब्लैक स्टॉकिंग्स और हाई हील्स में देखा गया। उनका लुक भी बहुत ही यूनिक और ट्रेंडी था, जो शो में शामिल होने वाली दूसरी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल अलग था।

इस शो ने यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सिर्फ अपनी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी अपने जलवे बिखेरने में माहिर हैं। सब्यसाची मुखर्जी के इस 25वें एनिवर्सरी शो में एक्ट्रेसेस ने अपनी साड़ी, वनपीस और काले रंग के स्टाइलिश लुक्स से शो की रौनक और भी बढ़ा दी।

Exit mobile version