अग्नि आलोक

दुबई का सबसे महंगा विला अंबानी ने खरीदा :एंटीलिया भी नहीं है इतना लग्जरी

Share

दुबई का सबसे महंगा विला मुकेश अंबानी ने खरीद लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इसके लिए 640 करोड़ रुपए खर्च किए। यहां उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी रहेंगे। पाम जुमेराह आइलैंड पर बना ये आलीशान विला कुछ मामलों में उनके मुंबई स्थित घर एंटीलिया से भी आगे है।: भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुबई का सबसे महंगा घर खरीद लिया है. अंबानी ने बीच-साइड विला को 80 मिलियन डॉलर यानी (6,39,67,44,880 रुपये) में लिया है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी इस शहर में अब तक के सबसे बड़े रेसिडेंसियल संपत्ति खरीदने वाले शख्स बन गये हैं. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इस साल की शुरुआत में पाम जुमेराह बीच पर घर खरीदा है. 

मुकेश अंबानी की दुबई में हुई इस प्रॉपर्टी डील को सीक्रेट रखा गया है. अंबानी इस विला को अपने हिसाब से बनायेंगे. साथ ही हवेली में सुरक्षा के लिए लाखों डॉलर खर्च करेंगे. अंबानी के सहयोगी परिमल नाथवानी, समूह में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक विला का प्रबंधन करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की हवेली का आकार हथेली की तरह है. यह हवेली कृत्रिम द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में स्थित है. इसमें 10 बेडरूम, एक निजी स्पा और इनडोर और आउटडोर पूल है. ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकार अंबानी के पड़ोसी होंगे.

तीनों बच्चों के लिए विदेश में खरीद रहे हैं प्रॉपर्टी

मालूम हो कि मुकेश अंबानी धीरे-धीरे अपने कारोबार की बागडोर अपने बच्चों को सौंप रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी परिवार विदेशों में अपनी अचल संपत्ति के बढ़ा रहे हैं. तीनों भाई-बहन अपने दूसरे होम के लिए पश्चिमी देशों की तरफ रुख कर रहे हैं. पिछले साल रिलायंस ने यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किये थे. इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली है. जिसे बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा गया था. आकाश को हाल ही में रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है. वहीं आकाश की बहन ईशा अंबानी न्यूयॉर्क में एक घर की तलाश कर रही हैं.

20 लाख दिरहम की संपत्ति खरीदने पर मिलता है दुबई में 10 साल का वीजा

पाम जुमेराह आइलैंड्स पर लग्जरी होटल, शानदार क्लब, स्पा, रेस्तरां और शानदार अपार्टमेंट टावर बने हैं. इसका निर्माण 2001 में शुरू हुआ था और 2007 के आसपास लोगों ने वहां पर रहना शुरू कर दिया था. दुबई का प्रॉपर्टी मार्केट वहां की अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई का योगदान देता है. नये नियमों के तहत, निवेशक कम से कम 20 लाख दिरहम की संपत्ति खरीदने पर 10 साल का वीजा प्राप्त कर सकते हैं.

आइए, सबसे पहले अंबानी के उस विला की तस्वीर ही देख लेते हैं , जिसकी हम यहां चर्चा कर रहे हैं…

मीडिया रिपोर्ट में इस विला को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का नया घर बताया जा रहा है। दुबई का सबसे महंगा ये विला समुद्र के बीचों-बीच एक आइलैंड पर बना है।

अब अंबानी के इस नए विला की 5 खूबियां जानते हैं…

1. दुनिया के पहले आर्टिफिशियल आइलैंड पाम जुमेराह पर बना मुकेश अंबानी का यह विला बेहद खूबसूरत दिखता है। करीब 3300 स्क्वायर फीट में फैले इस विला के करीब और भी कई बड़े होटल हैं।

2. इस आलीशान विला को इटली के महंगे संगरमर और बेहतरीन कलाकृतियों से सजाया गया है। ये विला जितना मॉडर्न है, अपनी डिजाइन की वजह से उससे भी कहीं ज्यादा क्लासिक है।

3. इस विला से जुड़ा 70 मीटर लंबा समुद्री बीच भी है। इसकी वजह से यहां रह रहे लोग अपने घर में ही बीच का आनंद भी ले सकते हैं।

4. इसमें 10 लग्जरी बेडरूम है। इसके अलावा यहां इंडोर जिम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जैसी सुविधाएं भी हैं। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आधे दर्जन से ज्यादा तरह के खेलकूद के लिए संसाधन और जगह हैं।

5. इस विला के करीब में ही ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और बॉलीवुड के मेगा स्टार शाहरुख खान का भी घर है। इस तरह ये विला पैसे वालों के रहने के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है।

अब आगे ग्राफिक्स में मुकेश अंबानी के नए घर की कुछ और खासियतों के बारे में जान लीजिए,जिसकी वजह से यह विला किसी लग्जरी होटल से भी ज्यादा खास है…

अंबानी ने UAE के सबसे महंगे रियल स्टेट ब्रोकर से खरीदा यह विला
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इसी साल अप्रैल महीने में दुबई के बेलेव्यू रियल एस्टेट के साथ यह सौदा किया है। बेलेव्यू रियल एस्टेट इस आइलैंड पर महंगे विला को खरीदने-बेचने का काम करती है। इस कंपनी से जुड़े कॉनर मैके दुनिया के सबसे महंगे प्रॉपर्टी ब्रोकर में से एक हैं। मुकेश ने यह घर उन्हीं से खरीदा है।

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अप्रैल महीने में बेलेव्यू रियल एस्टेट कंपनी ने यूट्यूब पर अंबानी के नए घर का वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि, यूट्यूब पर अप्रैल महीने में सिर्फ इस घर की कीमत 609 करोड़ बताई गई है। इसमें टैक्स और बाकी खर्चों का जिक्र नहीं है।

आप बेलेव्यू रियल एस्टेट कंपनी के उस वीडियो को यहां देख सकते हैं….

अंबानी के बेटे इस विला की सिक्योरिटी पर अभी और पैसे खर्च करेंगे
फर्स्टपोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में इस सौदे में शामिल लोगों के हवाले से लिखा है कि इस विला की सुरक्षा और खूबसूरती पर अनंत अंबानी अभी और पैसा खर्च करेंगे। इस प्रॉपर्टी की सुरक्षा और उसके रीडेवलपमेंट का काम अब आगे परिमल नाथवानी देखेंगे। दरअसल, परिमल नाथवानी राज्यसभा के सांसद होने के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉरपोरेट अफेयर्स मामलों के डायरेक्टर भी हैं।

अब जानिए दुनिया का पहला आर्टिफिशियल आइलैंड ‘पाम जुमेराह’ बना कैसे?
पाम जुमेराह आइलैंड को बनाने वालों में एक इंजीनियर मंसूर अली भी थे। वह इस मिशन को अंजाम देने के लिए कनाडा से दुबई आए थे। उन्होंने सीएनएन से बात करते हुए कहा था कि UAE में डेवलपर कंपनी नखील के कई पाम आइलैंड बनाने वाले प्रोजेक्ट का ‘पाम जुमेराह आइलैंड’ एक हिस्सा था। 2001 में इसे बनाना शुरू किया गया और इसका एक हिस्सा 2007 के अंत तक बनकर तैयार हो गया था।

ये शानदार नाजारा देखकर चौंक गए न आप! यह कोई काल्पनिक तस्वीर नहीं है, सबकुछ रियल है। पाम यानी ताड़ के पेड़ की तरह बने इस द्वीप का नाम ‘पाम जुमेराह आइलैंड’ है।

समुद्र में बने इस आइलैंड के बेस को तैयार करने में स्टील या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि इसे रेत और चट्टानों से बनाया गया है। इसमें लगे 70 लाख टन से ज्यादा चट्टानों के लिए पहाड़ों का खनन किया गया था।

ब्रेकवाटर टेक्नोलॉजी लहरों से बचाएगी मुकेश अंबानी का घर
समुद्र के बीच आइलैंड पर होने के बावजूद मुकेश अंबानी के नए घर पर समुद्री लहरों या तेज हवाओं का कोई असर नहीं पड़ेगा। इसकी वजह आइलैंड की डिजाइन है। इसे समुद्री लहरों से बचाने के लिए पत्थरों को मिलाकर पानी में एक अर्द्धचंद्राकार 11 किलोमीटर लंबा ब्रेकवाटर तैयार किया गया है।

इस तस्वीर में एक अर्द्धचंद्राकार आकृति दिख रही है, जिसे ब्रेकवाटर कहते हैं। यह टेक्नोलॉजी इस आइलैंड की डिजाइन का एक हिस्सा है। समुद्री लहरों और तेज हवाओं को रोकने के लिए इसे बनाया गया है।

नखील कंपनी के इंजीनियर का मानना है, ‘इस आइलैंड को बनाने के लिए जितनी रेत और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, उतने रेत और पत्थर से पूरे ग्लोब को 2 मीटर ऊंची दीवार से तीन बार घेरा जा सकता है।’

महंगी विदेशी प्रॉपर्टी में लगातार निवेश कर रहे हैं अंबानी
मुकेश अंबानी ने अप्रैल 2021 में अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड खरीदा था। इसमें करीब 79 मिलियन डॉलर यानी 631 करोड़ रुपए की लागत आई थी। इसमें एक लग्जरी होटल, स्पा और गोल्फ मैदान भी है।

यही नहीं यूके के इस घर में 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ में निजी गार्डन है, जिसे देखने के लिए दुनियाभर के टूरिस्ट यहां आते हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी फिलहाल न्यूयॉर्क में घर खरीदने की तैयारी कर रही हैं।

ये तस्वीर यूके के स्टॉक पार्क की है। इस पार्क के बीचों-बीच बने इस विला के मालिक मुकेश अंबानी हैं। उन्होंने ये घर अपने बड़े बेटा आकाश अंबानी के लिए खरीदा है।

दुबई में अंबानी के नया घर खरीदने के पीछे 3 मुख्य वजह बताया जा रहा है..
पहला: UAE में विदेशी लोगों के लिए महंगी प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करने के लिए आसान कानून है। प्रॉपर्टी खरीदने पर आसानी से यहां 10 साल के लिए गोल्डन वीजा भी मिल जाता है।

दूसरा: मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे के लिए यूके में प्रॉपर्टी ली है। वहीं, बेटी को न्यूयॉर्क पसंद है और वह वहां घर खरीदना चाह रही है। ऐसे में साफ है कि अनंत अंबानी के लिए पाम जुमेराह सबसे पसंदीदा जगहों में से एक होगा।

तीसरा: अंबानी के दूसरे देशों में महंगी प्रॉपर्टी खरीदने की एक वजह दुनिया के दूसरे देशों में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना है।

Exit mobile version