Site icon अग्नि आलोक

आनंद महिंद्रा ने पैरालंपिक तीरंदाज शीतल देवी को गिफ्ट की मन पसंदीदा कार

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने आखिरकार अपना वादा पूरा कर दिया। उन्होंने भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज शीतल देवी को उनकी मनपसंदीदा कार गिफ्ट की है। पिछले साल पेरिस पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शीतल ने अपने दृढ़ संकल्प और कौशल से सभी बाधाओं को पार किया है। पैरों से तीर चलाने की उनकी क्षमता ने उन्हें दुनिया भर में एक प्रेरणादायी शख्सियत बना दिया है। ऐसे में आनंद महिंद्रा में उनके मुरीद हो गए थे।

अब बिजनेस टाइकून ने शीतल देवी और उनके परिवार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं शीतल देवी की काबिलियत का हमेशा से प्रशंसक रहा हूं। उनके दृढ़ संकल्प, जूझने की क्षमता और फोकस से मैं प्रभावित हूं। मैंने उनकी मां और बहन से बात की। मुझे यह पता चल गया है कि उन्हें ये गुण उनके परिवार से ही मिले हैं। उन्होंने मुझे एक तीर उपहार में दिया, जो एक तीरंदाज के रूप में उनकी पहचान का प्रतीक था, जो किसी भी सीमा से परे था। सचमुच अमूल्य! मुझे शीतल देवी को स्कॉर्पियो में देखकर गर्व हो रहा है। वह हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्हें स्कॉर्पियो में देखकर अच्छा लग रहा है। यह गाड़ी उनके लिए बिलकुल सटीक है, क्योंकि वह नई बुलंदियों को छूने के अपने सफर पर हैं।’

PunjabKesari
आनंद महिंद्रा ने जब गिफ्ट का ऑफर दिया था, उस वक्त शीतल देवी उम्र 16 वर्ष थी। उस दौरान शीतल ने कहा था कि जब वह 18 वर्ष की हो जाएंगी, तब वे इस गिफ्ट को स्वीकार करेंगी। शीतल देवी ने पिछले वर्ष पेरिस पैरालंपिक 2024 में मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक जीता था, तब आनंद महिंद्रा ने फिर से सोशल मीडिया पर ध्यान दिलाते हुए लिखा था कि मैं अपना वादा पूरा करने का इंतजार कर रहा हूं।

PunjabKesari

आनंद महिंद्रा ने पिछले साल एक्स हैंडल पर शीतल देवी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘असाधारण साहस, प्रतिबद्धता और कभी हार न मानने का जज्बा पदकों से जुड़ा नहीं है। शीतल देवी, आप देश और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा की किरण हैं। लगभग एक साल पहले, आपकी अदम्य भावना को सलाम करते हुए, मैंने आपसे हमारी रेंज से किसी भी कार को स्वीकार करने का अनुरोध किया था।आपने सही कहा कि जब आप 18 साल की हो जाएंगी तो आप यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगी, जिसे आप अगले साल स्वीकार करेंगी। मैं आपका वह वादा पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।’

Exit mobile version