‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन के करियर की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो अब से कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। लोगों में ‘सिंघम अगेन’ के क्रेज की कई वजहें हैं, जिनमें से एक है इस कॉप फ्रेंचाइजी फिल्म की कहानी को रामायण से जोड़ना। वहीं, दूसरी वजह यह है कि यह फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ रिलीज होगी, जो एक भूतहा कॉन्सेप्ट पर आधारित फिल्म है। दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है। ऐसे में क्लैश के बीच इनका एडवांस बुकिंग कलेक्शन खुल गया है।
एडवांस बुकिंग में इतनी कमाई
‘भूल भुलैया 3’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन रविवार को शुरू हुआ था। जबकि, ‘सिंघम अगेन’ की प्री-सेल बुकिंग सोमवार देर शाम से शुरू हुई थी। ऐसे में इस फिल्म के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसे देखकर लगता है कि दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए इसे काफी मेहनत करनी पड़ेगी। सैकनीलक की रिपोर्ट में फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए हैं। खबर लिखे जाने तक सिंघम अगेन ने 21 लाख तक की कमाई कर ली है। फिल्म की 5571 टिकटें बिक चुकी हैं।
क्या यह ‘भूल भुलैया 3’ को पछाड़ पाएगी?
आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग में पहले दिन 18 हजार तक टिकटें बिक गईं। वहीं, मंगलवार के आंकड़ों को मिलाकर इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। भूल भुलैया 3 का अब तक का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 89 लाख तक पहुंच गया है। ऐसे में यह फिल्म 1 करोड़ की कमाई से ज्यादा दूर नहीं है। वहीं, इस मामले में सिंघम अगेन काफी पीछे है। हालांकि कमाई की असली जंग 1 नवंबर को फिल्म रिलीज होने के बाद शुरू होगी।
स्क्रीन्स को लेकर है लड़ाई
दोनों फिल्मों के निर्माता और निर्देशक दिवाली जैसे बड़े मौके पर ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स की मांग कर रहे हैं। चर्चा है कि इन फिल्मों के बीच नेशनल चैन के बीच ज्यादा स्क्रीन्स के लिए टक्कर है। वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ सिंगल स्क्रीन्स पर आगे चल रही है। वहीं, ‘सिंघम अगेन’ को मल्टीप्लेक्स का फायदा मिला है।