मीना राजपूत
गुजरात दंगों पर इसके पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, गुजरात दंगों के केवल एक दो घटनाओं पर आधारित राहुल ढोलकिया की फिल्म “परजानिया” तो भारत के राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत तक की जा चुकी है। फिर BBC की इस डाक्यूमेंट्री पर इतना हो हल्ला क्यों ?
_क्योंकि दो एपीसोड की यह डाक्यूमेंट्री वर्तमान भारत में केंद्र सरकार द्वारा किए गए मुस्लिम विरोधी कार्यवाही और दमन का कच्चा चिट्ठा है और सारे मामलों को संकलित करके वह 60 मिनट में रख देती है।_
इस डाक्यूमेंट्री का पहला एपिसोड तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 तक के मुस्लिम विरोधी कामों का लेखा जोखा है , दूसरा एपिसोड उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद मुसलमानों के खिलाफ उनके फैसलों का लेखा जोखा है।
दरअसल केंद्र सरकार को समस्या यह है कि BBC का पहला एपिसोड डाक्यूमेंट्री गुजरात दंगों को सबूतों के साथ संपुर्णता में समेटे हुए डाक्यूमेंट के रूप में कंपाईल है।
28 फरवरी 2002 को 4 ब्रिटिश नागरिक शकील ,सईद दाऊद, उनका 18 साल का भतीजा इमरान और मोहम्मद असवत भारत घूमने आए थे और आगरा से ताजमहल देखकर कार से गुजरात आ रहे थे कि दंगाईयों ने उनपर आक्रमण कर दिया। जिसमें शकील, इमरान और असवत मारे गए। सईद दाऊद किसी तरह बच गये।
भारत में मौजूद ब्रिटिश उच्चायोग ने स्वतन्त्र तरीके से इसकी जांच कराई थी , ब्रिटेन के तत्कालीन गृहमंत्री जैक स्ट्रा जांच के इन मामलों में शामिल थे। उसी जांच के कुछ सबूत डाक्यूमेंट्री में दिखाए गए हैं।
डाक्यूमेंट्री मैंने नहीं देखी पर जैसा कि सुनने में आया है कि इसमें गोधरा की घटना से लेकर हिरेन पांड्या, बाबू बजरंगी,गोरधन झडफिया, प्रवीण तोगड़िया , भाजपा नेता भट्ट की भूमिका को सबूतों के साथ रेखांकित कर दिया गया है।
दिखाया गया है कि जब गुजरात के तत्कालीन गृह राज्यमंत्री हिरेन पांड्या गुजरात दंगों का सच जांच एजेंसी को बताने ही वाले थे तो कैसे उनकी हत्या कर दी गई।
तमाम अधिकारियों का इंटरव्यू है कि कैसे 3 दिनों के लिए प्रशासन को निष्क्रिय रहने का मौखिक आदेश दिया गया।
संजीव भट्ट से लेकर तृस्ता सीतलवाड के साथ सरकार की दमनात्मक कार्रवाई को रेखांकित किया है तो पूर्व सांसद एहसान जाफरी के गुलबर्गा सोसायटी के उस घर में जाकर छिपे 68 लोगों की कैसे हत्या की गयी इसका पूरा मौखिक सीन ही क्रिएट कर दिया है।
उसी जगह ऐसे गवाहों को BBC ने सामने लाकर इंटरव्यू किया कि कैसे उस मुहल्ले के लोग डर कर एक पूर्व सांसद एहसान जाफरी के घर में मदद की आस में आकर छिपे , एहसान जाफरी तमाम अधिकारियों को फोन करते रहे कोई मदद नहीं मिली। अंततः राज्य के तत्कालीन सत्ता प्रमुख को मदद के लिए फोन किया तो उन्हें गंदी गंदी गालियां मिलीं।
अंततः एहसान जाफरी अपने टेरिस पर आए और दंगाईयों से कहा कि मुझे मार डालो मगर घर में मौजूद सभी को छोड़ दो। एहसान जाफरी उस भीड़ में अकेले गये और कैसे उनकी विभत्स हत्या की गई और फिर उन 68 लोगों को भी मार दिया गया।
परजानिया में भी थोड़ा बहुत यह सब दिखाया गया है मगर परजानिया कितने लोगों ने देखा ? शायद बेहद कम।
खैर सुनी सुनाई बातों पर हम तब तक यकीं नहीं करते जबतक कि डाक्यूमेंट्री नहीं देखते, और सरकार के प्रतिबंध के निर्णय के कारण देखना भी नहीं है।
बीबीसी की डाक्यूमेंट्री को प्रतिबंधित करने का असर यह हुआ कि कल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में इस डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गयी तथा अमेरिका और ब्रिटेन तक को बयान देना पड़ रहा है और व्हाट्स ऐप तथा इनबॉक्स के माध्यम से यह डाक्यूमेंट्री करोड़ों करोड़ लोगों तक पहुंच चुकी है।
अब लोगों को BBC के दूसरे एपिसोड का इंतजार है जो प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी राज में उनके मुस्लिम विरोधी खेल का लेखा जोखा है।
पहला एपिसोड तो केवल दूसरे एपिसोड का आधार है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का असली रिपोर्ट तो दूसरे एपिसोड में है।
जिनने फिल्म देखी है उनका कहना है कि, फिल्म की प्रस्तुति ऐसी है कि बिना कहे सब कुछ कह देती है। फिल्म जो नहीं बताती है उसे लोग जानते हैं। जैसे किस मामले में गवाह हिरेन पंड्या थे, उनकी रहस्यमयी मौत हो गई और अदालत में क्या हुआ।
तीन दिन दंगाई उधम मचाते रहे, आरोप है कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि गुस्सा निकालने दो (या ऐसा ही कुछ) और जिसने इसकी गवाही दी वो जेल में है। उसकी बेटी से बात-चीत भी है।
बाकी तथ्य है कि मुख्यमंत्री इस पर सवाल पूछने से नाराज हो जाते हैं और इंटरव्यू छोड़ चुके हैं। जो जनता जानती है कि जज लोया की मौत हार्ट अटैक से हुई वो ये भी जानती है कि उनके पास किसका मामला था और वे कितना कायदे से तारीखों पर उपस्थित होते थे या एक मामले में जिन जज साब ने अनुकूल फैसला दिया उन्हें क्या ईनाम मिला।
फिर भी सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोलने और उसकी चिन्ता करने की योग्यता तो सिर्फ मंत्री और सरकार को है। नागरिकों का क्या? इसलिए फिलहाल इतना ही।