Site icon अग्नि आलोक

*लॉक्ड प्रोफाइल के लाभ*

Share

         प्रस्तुति : सुधा सिंह 

० ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी पोस्ट पढ़ सकते हैं। 

० ज्यादा से ज्यादा रिएक्शंस और कमेंट्स मिल सकते हैं।

० फ्रेंड रिक्वेस्ट अधिकतर लोग ओपन प्रोफाइल वालों को भेजना पसंद करते हैं।

उपरोक्त सभी बातें और भी कई अन्य बातों पर निर्भर करती हैं, जैसे +

० आप बहुत अच्छे लेखक हैं।

० आप कोई सेलिब्रिटी हैं।

० जानने वाले और न जानने वाले भी आपको ढूंढ कर पढ़ते हैं या पढ़ना चाहते हैं।

० आप महिला हैं और खूब फोटो डालती हैं।

लॉक्ड प्रोफाइल रखने के फायदे :-

   ० आपकी मित्र सूची में कौन कौन है, ये सिर्फ आपके मित्र जान सकते हैं। 

वो भी यदि आप सेटिंग कर दें तो सिर्फ कमेंट देखकर ही जान पाएंगे आपके मित्र सूची में कौन कौन हैं।

० आपकी प्रोफाइल का क्लोन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है।

० फोटो कॉपी हो जायेगी, ब्राउजर में ओपन करके। लेकिन आपकी बाकी इन्फोर्मेशन नहीं मिलेगी l

० ऐसी स्थिति में आपकी क्लोन प्रोफाइल आपके किसी मित्र के पास जाने पर वह बड़ी आसानी से इसे समझ लेंगे।

क्लोन प्रोफाइल बनाने के उद्देश्य :

० पैसे मांगना आपके मित्रों से।

० आपकी प्रोफाइल किसी अश्लील पेज या ग्रुप में जोड़ देना और वहां नंगा डांस करना। जिसका बाद में आप एक्सप्लेनेशन देते रहिए, वो मैं नहीं…

अब थोड़ा एडवांस :

० वॉयस चेंजिंग सॉफ्टवेयर और फेक फोन आई डी (जिसमें कॉल आपके नंबर से ही जाएगा) से आपके प्रोफाइल में दिख रहे मित्रों या रिश्तेदारों को कॉल करके fraud होता है। 

० मैसेंजर में जाके कि मेरा फोन या सिम गुम गया है, अपना नंबर भेजो। नंबर मिलने पर आपके नंबर से कॉल जाएगा और फिर बहुत कुछ…

० आपकी फोटो को deep fake द्वारा अश्लील क्लिप में जोड़कर उसे आपके सूची के लोगों में  वायरल करना आसान हो जाता है।

० कई लोन वाले (जेनुइन और fraud) आपके मित्र सूची वालों को  सेव करके रख लेंगे, फिर उन्हें मैसेज भेजकर आपकी बदनामी बड़ी आसानी से कर सकते हैं ( जेनुइन लोन वाले आपके डिफॉल्टर होने की स्थिति में और fraud वाले कभी भी)

कई लोग लिख रहे हैं कि दो नंबर वाले, आसाराम टाइप वाले, काले कारनामे वाले, ट्रोल करने वाले ही प्रोफाइल लॉक रखते हैं।

     इसे ऐसे देखिए :

    फ्रॉड, ट्रोलर्स लोग प्रोफाइल लॉक रख रहे हैं (खुद को सुरक्षित रखने) तो आप को शौक है खुद को असुरक्षित रखने का?

    कई साल पहले या कई बार आप अपनी वॉल पर ऐसा कुछ लिख देते हैं जिसे सायबर अपराधी Reconnaisance phase में उपयोग लाते हैं।

    कई वेबसाइट हैं जहां आपका नाम डालने भर से आपकी सारी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स दिख जाएगी, कोई भी अजनबी घुस कर बहुत कुछ कर सकता है।

    आप शायद साइबर अपराधियों की ताकत से नावाकिफ हैं। आप किसी भी क्षण बर्बाद हो सकते हैं यदि आप सावधान नहीं हैं तो। पोस्ट लिखने का उद्देश्य यही था कि कई लोग लिखते हैं कि लॉक्ड प्रोफाइल वाले मित्रता रिक्वेस्ट ना भेजें क्योंकि वे fraud troller etc. होते हैं.

     आपकी प्रोफाइल लॉक हो या अनलॉक, ये पूरी तरह आपका निर्णय है। आप अपनी पूरी हिस्ट्री ज्योग्राफी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं या नहीं करते , यह आपकी मर्ज़ी है। आप जो नहीं कर रहे, वह दूसरा कर रहा है, तो वह गलत है। आपकी ये सोच ही गलत है।

Exit mobile version