Site icon अग्नि आलोक

भाजपा के टीएमसी विरोधी वोट हासिल करने की उम्मीदें, बंगाल में बदल डाली लोकसभा चुनाव की रणनीति

Share

BJP की पश्चिम बंगाल इकाई राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 35 पर जीत दर्ज करने के अपने लक्ष्य के लिए रणनीति बदल ली है। इस कवायद में भाजपा ने अब भ्रष्टाचार के मुद्दे से अपना ध्यान हटाकर अयोध्या में राम मंदिर और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) जैसे भावनात्मक मुद्दों को उठाने शुरू किया है। भाजपा की रणनीति तब बदली है जब टीएमसी ने ये फैसला किया है कि पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव वह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से अलग होकर अकेले लड़ेगी। इस कदम ने भाजपा के भीतर टीएमसी विरोधी वोट हासिल करने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। 

Exit mobile version