Site icon अग्नि आलोक

सलमान खान के घर में बसता है पूरा बॉलीवुड

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्हें अदाकारी विरासत में मिली है। खान परिवार के कलाकार इसका उदाहरण हैं। सलमान खान जिस परिवार से आते हैं ये परिवार कुछ ऐसा ही है। इस परिवार को कलाकारी विरासत में मिली है। सलमान खान के घर के लगभग सभी लोग ऐसे हैं जो कलाकार हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि एक ही फिल्म में एक ही घर के कई लोगों ने मिलकर काम किया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

सलमान खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। सलमान खान, अभिनेता और पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे हैं। सलीम खान की लिखी कई फिल्मों में सलमान खान ने अदाकारी की है। इन फिल्मों में ‘मजधार’ और ‘पत्थर के फूल’ शामिल है। 

Salman Khan Family Members in Bollywood Arbaaz Khan Salim Khan Helen Sohail Khan Alizeh Aayush Sharma

अरबाज खान अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता हैं। वह सलमान खान के भाई और सलीम खान के बेटे हैं। इन्होंने ‘दबंग’ फिल्म प्रोड्यूज की है। इसमें सलमान खान ने अदाकारी की है। अरबाज खान ने भी फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म में अरबाज खान की पूर्व पत्नी यानी सलमान खान की भाभी मलाइका अरोड़ा भी नजर आई थीं। 

Salman Khan Family Members in Bollywood Arbaaz Khan Salim Khan Helen Sohail Khan Alizeh Aayush Sharma

सुहेल खान अभिनेता होने के साथ निर्देशक और लेखक भी हैं। वह सलीम खान के बेटे और सलमान खान के भाई हैं। इनकी कई फिल्मों में सलमान खान ने अभिनय किया है। सलमान खान की ‘जय हो’ फिल्म का सुहेल खान ने निर्देशन किया और प्रोड्यूज किया। ‘हैल्लो ब्रदर’ फिल्म को सुहेल खान ने लिखा, इसका निर्देशन किया और इसे प्रोड्यूज भी किया। इसमें सलमान ने अहम किरदार अदा किया था। 

Salman Khan Family Members in Bollywood Arbaaz Khan Salim Khan Helen Sohail Khan Alizeh Aayush Sharma

सलीम खान बॉलीवुड के दिग्गज पटकथा लेखक हैं। उन्होंने फिल्मों में अदाकारी भी की है। वह सलमान खान, सुहेल खान और अरबाज खान के पिता हैं। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर ‘शोले’, ‘डॉन’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्में लिखी हैं। हमने ऊपर बताया है कि इनकी लिखी फिल्मों में सलमान खान ने काम किया है। 

हेलन सलमान खान की मां और सलीम खान की दूसरी बीवी हैं। उन्होंने 1000 फिल्मों में काम किया है। उन्हें दो फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले और भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री दिया गया है।

अलीजेह अग्निहोत्री अभिनेत्री और सलमान खान की भतीजी हैं। वह साल 2023 में आई फिल्म ‘फर्रे’ में नजर आईं। वह अलवीरा खान (सलमान खान की बहन) और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।

आयुष शर्मा भी अभिनेता हैं। वह सलमान खान के बहनोई हैं। उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लवयात्री’ से अभिनय की शुरूआत की थी। वह सलमान खान के साथ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए।

Exit mobile version