अग्नि आलोक

BPSC TRE Exam 2024: परीक्षा से 2 दिन पहले 5 अहम नियम जारी

Share

BPSC TRE Exam 5 important rule: अगर आप ने भी बिहार टीचर की तीसरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि आयोग की तरफ से एग्जाम से 2 दिन पहले 5 अहम निर्देश जारी किए हैं। जिसे अभ्यर्थियों को एग्जाम हाल जाने से पहले जरूर जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं डिटेल्स विस्तार में……….

1- अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। इस संबंध में प्रवेश पत्र पर अंकित “आवश्यक निर्देश” को उम्मीदवार ध्यान से पढ़ें और उसकाअनुपालन करें|

2- ओएमआर आंसर-शीट में प्रश्न बुकलेट का सीरीज अंकित रहेगा। अभ्यर्थी ओएमआर शीट में प्रश्न बुकलेट की संख्या लिखेंगे एवं रोल नंबर का केवल गोला रंगना सुनिश्चित करेंगे।

3- इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है। उम्मीदवारों को निर्गत प्रवेश पत्र में यह स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है उनकी पात्रता के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन में किये गये प्रविष्टि में अंकित तथ्यों के आधार पर विधिवत जाँच,/सत्यापन के पश्चात्‌ उनकी अभ्यर्थिता पर आयोग द्वारा
निर्णय लिया जायेगा।

4- आवेदन में अंकित तथ्य किसी भी समय जाँच के क्रम में अन्यथा पाए जाने की स्थिति में सम्बन्धित उम्मीदवार की उम्भीदवारी रद्द की जा सकती है और आयोग की इस परीक्षा अथवा इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।

5- परीक्षा केन्द्र परिसर, जहाँ परीक्षा होनी है, में मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलैक्ट्रॉनिक
सामग्री को लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है] परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक सामग्री ले जाने पर उसे कदाचार मानते हुए बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 4984 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version