Site icon अग्नि आलोक

इंदौर में बैंक गार्ड की फायरिंग  से जीजा-साले की मौत

Share

इंदौर

इंदौर में गुरुवार देर रात कुत्ता घुमाने के विवाद में एक गार्ड ने फायरिंग कर दी। इसमें जीजा-साले की मौत हो गई। महिला सहित छह अन्य लोग भी घायल हुए हैं। विवाद की सूचना के बाद अफसर और पुलिस फोर्स यहां पहुंचा।

गार्ड ने 312 बोर की बंदूक से 3 फायर किए। घायलों में परिवार के साथ वे लोग भी हैं, जो विवाद और फायरिंग का शोर सुनकर अपने घरों से बाहर निकले थे। पुलिस ने आरोपी गार्ड, उसके बेटे और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है। बंदूक जब्त कर ली है।

एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना खजराना की कृष्णबाग कॉलोनी की है। कृष्णा बाग कॉलोनी में रहने वाले राजपाल सिंह राजावात ने अपनी लायसेंसी बंदूक से गोली चलाई है। गोली लगने से विमल और उनके साले राहुल वर्मा की मौत हो गई। राहुल की पत्नी ज्योति और इलाके में ही रहने वाले ललित गोडसे, कमल खेड़े, मोहित गोयल सहित छह लोग घायल हुए हैं। सभी को रात में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

खजराना पुलिस ने प्रमोद आमचे की शिकायत पर गार्ड राजपाल सिंह राजावत, उसके बेटे सुधीर राजावत और रिश्तेदार शुभम सिंह राजावत पर हत्या, मारपीट और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी राजपाल सुखलिया इलाके में एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है। हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य घर से भाग गए हैं।

गुस्सैल स्वभाव का है गार्ड, कुत्ते की शिकायत पर चिढ़ जाता था

फायरिंग में घायल महिला ने बताया कि कॉलोनी में पांच सिक्योरिटी गार्ड परिवार सहित रहते हैं। किसी से भी विवाद होने पर ये सिक्योरिटी गार्ड मारने के लिए बंदूक उठा लेते हैं या गोली मारने की धमकी देने लगते हैं। कल भी पालतू कुत्तों के बीच लड़ाई के विवाद में झगड़ा हुआ। आरोपी राजपाल का वैसे तो किसी से कोई झगड़ा नहीं है लेकिन वो बहुत गुस्सैल स्वभाव का है। कुत्ते की शिकायत करने पर चिढ़ जाता था।

मृतक विमल पुत्र देवकरण निवासी कृष्णा बाग कॉलोनी।

मृतक राहुल पुत्र महेश वर्मा निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी।

डॉगी की गर्दन छुड़ाने पर हुआ विवाद

शिकायतकर्ता प्रमोद ने बताया कि वह रात में घर में था। उसे कुत्तों के भौंकने की तेज आवाज आई तो बाहर देखा। राजपाल के डॉगी ने ​​​​​​सामने रहने वाली पल्लवी भाभी के डॉगी की गर्दन पकड़ रखी थी। मैंने डॉगी की गर्दन छुड़ाने की कोशिश की, तभी राजपाल का छोटा बेटा सुधीर आया और कहने लगा कि हमारे डॉगी को क्यों मार रहे हो। मैंने कहा तुम्हारे डॉगी ने पल्लवी भाभी के डॉग की गर्दन पकड़ रखी थी, उसे छुड़वा रहा था। इस पर वह बहस करने लगा, तभी राजपाल और उसके साढ़ू का बेटा शुभम भी आ गया। तीनों ने मिलकर मारपीट की। मेरे चिल्लाने पर मेरा भाई रवि, विमल, रिश्तेदार राहुल, पंकज, ज्योति और ममता सहित अन्य लोग आए। इन्होंने बीचबचाव किया।

सीसीटीवी मैं कैद हुई आरोपी गार्ड और मृतक के बीच मारपीट।

राजपाल भागकर घर में गया और पहली मंजिल की गैलरी में आकर उसने फायर कर दिए। पहली गोली चलाने पर छर्रे विमल के कंधे और सिर में लगे। दूसरे फायर में गोली राहुल के सिर में जा लगी। छर्रे लगने से लोग घायल होते गए। विमल और राहुल सड़क पर ही गिर गए। सुधीर और शुभम गालियां देते हुए अंदर की तरफ भागे। बाद में हम विमल और राहुल को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले गए। बाकी को बाइक से अस्पताल लाए, डॉक्टर ने विमल और राहुल को मृत बता दिया।

इंदौर में जीजा-साले के मर्डर की इनसाइड स्टोरी
इंदौर के खजराना में गुरुवार देर रात हुए जीजा और साले की गोली मारकर हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। विवाद की शुरुआत चार साल के बच्चे द्वारा झगड़ रहे पालतू डॉग को पत्थर मारने से हुई। यह डॉगी आरोपी बैंक गार्ड राजपाल राजावत के बेटे सुधीर उर्फ साहिल का था। उसने पत्थर मारने पर आपत्ति ली थी, यही विवाद बात मारपीट तक पहुंच गई। बेटे से हुए विवाद में आरोपी राजपाल भी कूद गया और डॉगी को पत्थर मारने वाले बच्चे के परिवार पर दनादन फायर कर दो लोगों की जान ले ली।

Exit mobile version