अग्नि आलोक

जून में बदलाव देखने को मिलेगा शुक्र, बुध, मंगल, सूर्य और शनि की चाल में

Share

ग्रहों के गोचर और चाल के हिसाब से जून का महीना बहुत ही खास रहने वाला होगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून में शुक्र, बुध, मंगल, सूर्य और शनि की चाल में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रमुख ग्रहों की चाल में बदलाव का असर सभी राशि के जातकों के जीवन पर होगा। सबसे पहले 01 जून को ग्रहों के सेनापति और महान पराक्रमी ग्रह मंगल मेष राशि में गोचर करेंगे। फिर इसके बाद 12 जून को भोगविलास, सौंदर्य और कला के कारक ग्रह शुक्र मिथुन राशि की यात्रा शुरू करेंगे। इसके बाद ग्रहों के राजकुमार बुध 14 जून को मिथुन राशि में और 15 जून के सूर्यदेव मिथुन राशि में आ जाएंगे। फिर माह के अंत में कर्मफलदाता और न्यायाधिपति ग्रह शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में वक्री होंगे। जून में इन ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं भाग्यशाली राशियां।

मेष राशि 
जून माह में कई ग्रहों के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। एक साथ कई जगहों से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। अधूरे कार्य जल्द ही पूरे होंगे। आपके काम का दायरा बढ़ेगा। करियर में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। तरक्की के अच्छे योग बन रहे हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होने से आपके सभी काम जल्द ही पूरे होंगे। 

वृषभ राशि 
वृषभ राशि के जातकों के लिए जून का महीना मंगलकारी होगा। पूरे महीने आपके सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों को वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के योग बन रहे हैं। करियर में पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूती आएगी। धन लाभ के अच्छे अवसरों में वृद्धि होगी। प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान बनाने का मौका मिलेगा। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे। पूरे महीने मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। 

सिंह राशि 
जून में ग्रहों को गोचर का सबसे ज्यादा लाभ सिंह राशि के जातकों को मिलेगा। पूरा महीना आपके लिए लकी साबित होगा। आय में अच्छा इजाफा होगा और कमाई के नए-नए स्त्रोंतों में वृद्धि होगी। माह के मध्य में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। मान-सम्मान और यश-कीर्ति में इजाफा देखने को मिलेगा। सेहत अच्छी रहेगी। 

कन्या राशि
जून माह में कन्या राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। ग्रहों के गोचर का शुभ असर कन्या राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। लाभ के अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी। नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को नौकरी के बेहतर अवसर आएंगे और वेतन में वृद्धि और आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। वाहन और संपत्ति की खरीदारी करने की इच्छा पूरी होगी। 

धनु राशि 
धनु राशि के जातकों के लिए ग्रहों की शुभ द्दष्टि पड़ने से पूरे माह धन लाभ के अवसर बनेंगे। व्यापार में अच्छा मुनाफा और कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है जिससे आपकी प्रोफाइल में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलने से मन पूरे माह प्रसन्न रहेगा।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए बुध का वृषभ राशि में आना और इसके अलावा चतुर्ग्रही योग किसी वरदान से कम नहीं है। आपको कुछ दिनों के अंतराल पर कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरीपेशा जातकों को करियर में अच्छी ग्रोथ और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। जो जातक नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं उन्हें अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। व्यापार में कोई अच्छी डील आपको मिल सकती है। आने वाला समय आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा। 

मकर राशि के जातकों के लिए बुध का परिवर्तन वृषभ राशि में होना बहुत शुभलाभदायक साबित होगा। नौकरी में पदोउन्नति और व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने की प्रबल संभावना है। धन का अच्छा आवागमन होगा जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। 

मीन राशि 
मीन राशि के जातकों के लिए बुध का शुक्र की राशि में प्रवेश किसी वरदान से कम नहीं हैं। करियर में आपको अच्छा मुकाम हासिल होगा और कई तरह के सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। अच्छे अवसरों के आने से आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे आपको हर एक काम बहुत ही आसानी के साथ पूरे होंगे। 

कुंभ राशि
बुध, शुक्र, सूर्य और गुरु के वृषभ राशि में एक साथ होने के कारण बना चतुर्ग्रही योग कुंभ राशि के जातकों को बहुत अधिक फायदा दिला सकता है। नौकरीपेशा जातकों को अच्छा लाभ और तरक्की के अवसर मिलेंगे। बिजनेस के क्षेत्र में बनाई गई कई तरह की रणनीतियां कारगर और फलदायी होगा। अचानक से धन लाभ के अवसर मिलेगा। 

Exit mobile version