Site icon अग्नि आलोक

रंगारंग होली समाचार….बुरा न मानो होली है 

Share

राकेश श्रीवास्तव 
अभी अभी भीगी भीगी खबरें आ रही हैं कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद भारत की राजनीति मे बड़ा उलटफेर होने जा रहा है।जैसी की आशंका व्यक्त की जा रही थी सभी दल आज आपस मे खुले आम मिल गये हैं।केन्द्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व मे सरकार रहेगी।अनुभव के आधार पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के वित्तीय सलाहकार होंगे। ममता बनर्जी के व्यापक अनुभव को देखते हुए रक्षा मंत्री बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है।वहीं लालू यादव और नितीश कुमार की केंद्र मे वापसी होगी।बिहार तेजस्वी को सौंपने की तैयारी है।फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ मिलकर काम करेंगे।

तरंग छानने वालों का यह भी कहना है कि सोनिया गांधी को इस शर्त पर राष्ट्रपति चुने जाने की संभावना है कि राहुल गांधी विदेश जाकर रहेंगे।अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों का कामकाज देखेंगे।फिलहाल पहले चरण मे महाराष्ट्र, वओडिशा,झारखंड,छत्तीसगढ़ के साथ ही दक्षिण के राज्यों मे कोई छेड़ छाड़ नहीं की जा रही है।कम्युनिस्ट पार्टी समझौते के अनुसार अपनी पसंद के दो राज्यों मे सरकार बना सकेगी।
सूत्रों के अनुसार देश के पूंजीपतियों ने इस सांठगांठ का खुले दिल से समर्थन किया है और आश्वासन दिया है कि हर दल को दुगनी ताकत से सहयोग देंगे।इससे दलबदल की संभावनाएं समाप्त हो जायेंगी और एक दूसरे का सहयोग करने का आरोप भी नहीं लग सकेगा।खबर है कि फिलहाल विपक्ष मे केवल जनता रहेगी।आज के होली समाचार  समाप्त हुये। बुरा न मानो होली है 

Exit mobile version