सुसंस्कृति परिहार
बड़ी अजीब बात है उन्हें बिना कांग्रेस को छेड़े सुकुन नहीं मिलता जबकि कांग्रेस की फिलहाल कोई वकत नज़र नहीं आती । कांग्रेस मुक्त भारत का प्लान भी ख़ूब फल फूल रहा है फिर भी कुछ बात तो ज़रूर है कांग्रेस में जो साहिब को परेशान करती रहती है।अब देखिए ये टूलकिट प्रसंग आ गया।जिसे साहिब की छवि खराब करने वाला बताया जा रहा है और इसे लेकर सु को तक मामला पहुंच गया है।इतना गंभीर मामला है कि पार्टी की मान्यता समाप्त करने की भी बात हो रही है।यह तो साहिब की फितरत में है वे एकला चलो में यकीन रखते हैं अपनी पार्टी में उन्हें सिर्फ एक शाह ही स्वीकार है क्योंकि वह गुजरात नरसंहार के वक्त का साथी है।उससे दूरी नामुमकिन है वह खतरनाक हो सकती है इसलिए वे टू इन वन शो मेन हैं।तब दीगर आगे बढ़ते नेता ममता, केजरीवाल,विजयन जैसे लोग उन्हें नहीं भाते। उन्हें नेहरू, गांधी से इतनी घृणा है कि कांग्रेस को शत्रु की तरह देखते हैं।यही वजह कि जब जब उनकी छवि को आघात पहुंचने की स्थितियां बनती हैं ।वे एक नया शिगूफा छोड़कर लोगों का ध्यान भटका देते हैं। आजकल साहिब की छवि का जो ढिंढोरा दुनिया में पिट रहा और देशवासियों में जो उनके प्रति नफरती भाव बढ़ रहा है उसी का परिणाम है यह कांग्रेस का फर्जी टूलकिट।सताधारी पार्टी बीजेपी ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस संकट के वक्त फायदा उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल कर रही है. कांग्रेस ने इन आरोपों को फेक बताया है और किसी भी तरह की टूलकिट के इस्तेमाल से इनकार किया है.
बीजेपी के कई नेताओं ने इस टूलकिट को लेकर ट्वीट किया है और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल है. तथाकथित टूलकिट पहली बार राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइज़र में नज़र आई थी. वायरल टूलकिट के जरिए कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के ‘इंडियन स्ट्रेन’ को ‘मोदी स्ट्रेन’ और ‘सुपर स्प्रेडर कुम्भ’ जैसे शब्दों और वाक्यों का इस्तेमाल करने को कहा जाता है.
कोरोना वायरस महामारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए तथाकथित “कांग्रेस टूलकिट” ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा ने यह टूलकिट साझा करते हुए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी और देश की छवि का नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने इस बाबत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा, समेत अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और एसएचओ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन को पत्र लिखा । पत्र में जेपी नड्डा, संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत कई अन्य नेताओं के नाम हैं। पत्र में लिखा गया कि इन लोगों ने देश में सांप्रदायिक अशांति फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के जरिए झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है। मामला देश की शीर्ष अदालत तक पहुंच गया है। याचिकाकर्ता ने कांग्रेस को दोषी पाए जाने पर पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की है।
जब देश कोरोना वायरस के गंभीर संकट से गुजर रहा है । चारों ओर मातमी माहौल है वैक्सीन की उपलब्धता पर प्रश्नचिंह लग रहे हैं। लोगों की जान सांसत में हो तब इस तरह का फर्जी टूल किट लाकर कांग्रेस की छवि नहीं बल्कि साहिब अपनी छवि सुधारने की बजाय और खराब कर रहे हैं । हालांकि लोग अब उन्हें पूरी तरह नकारने के मूड में हैं।इस तरह के प्रयास सफल नहीं होने वाले ।