Site icon अग्नि आलोक

डियर गर्ल्स!  खुद को सीरियसली लो, सच एक्सेप्ट करो

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 डॉ. विकास मानव

(1).

~ यूज करो यानि भोगे और फेको.

~मांस खाओ, हड्डी गले मत लटकाओ.

 ~रात गई, बात गई.

अपवाद को छोड़ दें, तो यह ही आज के लड़कों का शगल है.

(2).

~लोग गर्ल को झांसे में लेते हैं. प्यार के नाम पर नोंचते-खाते हैं.

    ~दोस्तों तक को परोसकर गेंगरेप कराते हैं. मर्डर भी कर देते हैं.

   ~अंकड़ा आपके ज्ञान और आपकी सोच से कहीं बहुत ज्यादा है. मिडिया एवं पुलिस रिकार्ड में 0.5% केस भी दर्ज़ नहीं हो पाते.

   (3)

~लोग मोहब्बत के नाम पर गर्ल्स को फंसाकर कोठे पर बेच देते हैं. तब बेचारी पर डेली सैकड़ो से शोषित होती है. वह रोज तिल-तिल कर मरती है.

   ~वे गर्ल्स को मेडिकल कालेज में बेच देते हैं– जहाँ उसको मारकर उसके लिवर, आँख, किडनी सब अंग करोड़ो में बेचे जाते हैं.

(4).

~यकीन सिर्फ माँ – बाप पर, उनके ही डिसीजन पर करो.

  ~जो आपको पैदा किए, यहां तक लाये, उनसे ज्यादा फेथफुल चार दिन पहले आप से कनेक्ट हुआ व्यक्ति नहीं हो सकता.

(5).

 ~आपको अपनी ख़ुशी – तृप्ति, मुक्ति के लिए जो चाहिए, जो आप डिजर्व करें वो आप चेतना विकास मिशन से लें सकती हैं– बिना कुछ भी दिए.

      ~इसके लिए आपको अकेले भी हम तक नहीं आना है. पेरेंट्स के साथ हमारे पास आएं. आप हमेँ अपने घर में भी बुला सकती हैं.

   इसके लिए आप व्हाट्सप्प 99977 41245 पर अपना नाम+ सिटी लिखकर हमारा फीमेल्स ग्रुप ज्वाइन कर सकती हैं. फेसबुक वेगैरह की तरह मेल’पर्सन/फेक’भडुए वहाँ एंट्री नहीं पाते. घुसे तो नसबन्दी करके बाहर फेक दिए जाते हैं.

Exit mobile version