अग्नि आलोक

लिंडू और हिन्दू में फर्क….!

Share

सौरभजैन

एक बिना दीमाग वाली नफरती महिला ने मेरे से बोली तुम हिन्दुओं का विरोध करते हो?

अब मेरा जबाव पढ़िए 

मैं हिन्दुओं का नहीं बिना दिमाग वाले और नफरत से भरे लिंडूओं का का विरोध करता हूँ जो अपने ही देश के लोगों से धर्म के आधार पर नफरत करते हैं और हिंदुत्व नाम की राजनीतिक विचारधारा को सनातन धर्म मानते हैं, जिसका धर्म से कोई वास्ता नहीं हैं,

यह सावरकर की किताब से लिया गया शब्द हैं जो राजनीतिक फायदे के लिए धर्म और राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर देश की जनता से वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं जबकि यही लोग गांधी का विरोध करते हैं जो मरते समय हे राम बोलते हैं

जबकि यह लोग उन लोगों का समर्थन करते हैं जो जय श्री राम बोल कर किसी की हत्या कर देते हैं और भारत माता की जय बोल कर बालात्कारियों के समर्थन में जलूस निकालते हैं

जो एक आतंकवाद की आरोपी को टिकिट देते हैं और उनके लोग आतंकवादी के साथ पकड़े जाते हैं

लिंडू और हिन्दू में फर्क है.

लिंडू बलात्कारी, हत्यारे, आतंकवादी, और भ्रष्टाचारियों का समर्थन करते हैं जबकि हिन्दू या भारतीय चाहे वो किसी भी धर्म का हो सच के साथ होता है और अपराधी के खिलाफ

#SourabhJain #सौरभजैन

Exit mobile version