किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंजाब की प्रख्यात लेखिका तथा मानव अधिकारों के लिए संघर्षरत सुश्री डॉ. नवशरण को मोदी सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जाना किसान संगठनों को मंजूर नहीं है ।
डॉ सुनीलम ने कहा कि यूएपीए और पीएमएलए के तहत डॉ नवशरण को केंद्र सरकार द्वारा फसाने की कोशिश की जा रही है क्योंकि उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा संचालित 380 दिन के किसान आंदोलन का सक्रिय समर्थन किया तथा दुनिया के विभिन्न देशों के संघर्षशील लोगों के साथ किसान संघर्ष के अनुभव को साझा किया।
डॉ सुनीलम ने कहा कि पंजाब की सभी जत्थेबंदियां डॉ नवशरण जी के साथ खड़ी है तथा देश में जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय सहित देश के प्रमुख मानवाधिकार संगठनों, जन संगठनों, श्रमिक संगठनों, युवा एवं महिला संगठनों ने नवशरण जी पर मुकदमा दर्ज कर फंसाने के संयंत्र का विरोध किया है।
डॉ सुनीलम ने सभी संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले जन संगठनों से अनुरोध किया है कि वे डॉ नवशरण जी की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध करें।