Site icon अग्नि आलोक

 अलविदा…मुलायम सिंह यादव …. एक युग का अंत 

Share

कैलाश रावत

समाजवादी आंदोलन के सबसे सशक्त और आखरी स्तंभ गरीबों के मसीहा जमीनी जुझारू संघर्ष की राजनीति करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया समाजवादी आंदोलन समूचे देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति है एक मानवीय संवेदना से भरपूर लोकतांत्रिक मूल्यों के मजबूत स्तंभ गांधीवादी लोहिया वादी समाजवादी नेता हमने खो दिया जिसकी भरपाई होना संभव नहीं है( एक युग का अंत)

       समाजवादी नेता देश का नेता कैसा होना चाहिए इसकी मिसाल नेताजी मुलायम सिंह यादव रहे देशमुख और जमीनी राजनीति का अंत हो गया नेताजी आप बहुत याद आएंगे कई जन संघर्षों में हम आपके साथ रहे और जेल भी गए

               सादगी तपस्या सिद्धांत के साथ जीने वाले लोग आज बहुत कम मिलते हैं जिन लोगों ने नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव के साथ काम किया है वह जानते हैं उनका मन और घर एक मंदिर के समान है मंदिर के पुजारी में दोष हो सकते हैं किन्तु देवता दोष रहित होते हैं

समाजवादी आंदोलन के अप्रियतम युद्धाडॉ राम मनोहर लोहिया के अनुयाई मुलायम सिंह यादव जी उस पीढ़ी के प्रतिनिधि जिसमें राजनीतिक सिविल नाफरमानी को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर गरीब शोषित पीड़ित नौजवान किसान मजदूर सर्वहारा वर्ग के लिए जीवन भर संघर्ष किया
1967 में पहली बार डॉ राम मनोहर लोहिया की संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से जसवंत नगर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए 1977 में जनता पार्टी सरकार में कृषि और सहकारिता मंत्री 1980 में चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व वाले लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा में नेता विरोधी दल विधानसभा चुनाव हारने के बाद विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित की और विधान परिषद में भी नेता प्रतिपक्ष रहे 1989 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 1983 में भाजपा के समर्थन से दूसरी बार मुख्यमंत्री और 2003 तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने 1996 से 1998 तक देश की रक्षा मंत्री
2012 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में पड़ा सत्ता में आई इस बार उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया

मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए जनता दल के समय प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मुलायम सिंह सबसे आगे थे नाम भी लगभग तय हो गया था किंतु जतीय बंधुओं ने उनका साथ नहीं दिया लालू प्रसाद यादव शरद यादव ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया ओबीसी नेताओं का प्रयास था किसी तरीके से मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोका जाए क्योंकि वो जनाधार वाले नेता है
समाजवादी पार्टी के संरक्षक 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न विचारधाराओं के लोगों का सम्मान किया उन्हें दूसरों से अलग बनाता है अपनी शक्ति राजनीति अवधि के दौरान जमीन पर घूमने वाले साधारण कार्यकर्ता से अभी प्रभावित हो गए तो उसे फर्श से अर्श तक पहुंचाने में कभी पीछे नहीं हटे बहुतों को राजनीतिक जीवन मैं कई ऊंचाई यादी बे आत्मा के साथ राजनीतिक नेता हैं जो शच लगा कह दिया
स्पष्ट वादी सोच के मुखर नेता रहे इसलिए 2019 लोकसभा चुनाव के पूर्व सदन में बजट सत्र के अंतिम दिन चर्चा के दौरान देश की जनता का मन भागते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की हम सब चाहते हैं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने इसके साथ उन्होंने कहा था कि मेरी कामना है कि सभी लोकसभा के सदस्य पर से चुनकर आए मैं चाहता हूं सदन में बैठे सभी सदस्य एक बार फिर चुनाव जीतकर लोकसभा में आए
मुलायम सिंह यादव की देश उत्तर प्रदेश की राजनीति में सोच और अनुभव बिल्कुल अलग था उन्होंने अकेले दम पर उत्तर प्रदेश में चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई सभी दल के नेताओं का सम्मान करते हुए समाजवादी पार्टी कोई परिवार की तरह चलाया उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आठ बार उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्य सात बार लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए

नेतागिरी तो सब करते हैं
लेकिन देश के नेता मुलायम सिंह यादव ने कहलाते थे

धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी जमीनीपकड़ वाले राजनेता रहे उनका सभी जाति सभी समाजों में अपना जनाधार है और वोट ट्रांसफर करने की ताकत भी उन्होंने लोगों का डर खत्म कर आजादी से सीना तान कर जीने का रास्ता दिखाया चुनाव लड़ कर विधानसभा लोकसभा में पहुंचे समाज में वंचित रहीं जातियों में यह एहसास आया कि उनके बीच का से हमदर्दी रखने वाला कोई व्यक्ति मुलायम सिंह यादव के रूप में है मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव की सत्ता में ना होने से वह सामाजिक समूह खुद को अकेला असहाय और अनाथ महसूस करता है
इसलिए मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के पक्ष में मतदान भी करता है
मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने राजधर्म का पूरी निष्ठा के साथ पालन किया
आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के निर्धन से भारतीय राजनीति में बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई असंभव है
नेता जी को शत शत नमन

कैलाश रावत
ग्राम पोस्ट मडिया जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश472336

         

Exit mobile version