Site icon अग्नि आलोक

हल्कू भैया ! हाल बताओ,कैसे बीता,साल बताओ ?

Share

अस्मुरारी नंदन मिश्र

हल्कू भैया!
अब हो कैसे ?

मुन्नी कैसी ?
जबरा कैसा ?
और खेत पर
पहरा कैसा ?

हल्कू भैया!
हाल बताओ
कैसे बीता
साल बताओ,

चरे खेत का
दुख तो बोलो
पीर घनेरी
मुख तो खोलो,

नीलगाय ने
क्या कुछ छोड़ा ?
घर ला पाए
कितना थोड़ा ?

मालगुजारी
भर आए क्या ?
खेत तुम्हारे
रह पाए क्या ?

वही किसानी
या कि मजूरी ?
जिनगी जीने
की मजबूरी

माह-दिवस फिर
ऐसे-वैसे
बात बताओ
काटे कैसे ?

सहना के सब
लौटा पैसे,
उऋण हुए तुम
जैसे-तैसे ?

या फिर कर्जा
नया चढ़ा है ?
सूद मूल से
अलग बढ़ा है ?

इसकी चिंता
में रह पल-पल
नही ले सके
फिर से कंबल ?

रात पूस की
फिर आई है
फसल तुम्हारी
लहराई है ?

वही ठंड है
वही कनकनी
पहरेदारी
वही अनमनी ?

जबरा को अँक-
बार भरे हो ?
उस अलाव के
पास पड़े हो ?

सुना-सुबह को
शहर जा रहे
लेबर पथ पर
खड़े खा रहे-

धूल-धुआँ औ’
झिड़की गाली
किंतु पहुँचना
हाली-हाली,

लौट शहर से
कब आ पाते
कितना खोते
कितना पाते,

जोड़-घटा कर
देखा है क्या
पास तुम्हारे
लेखा है क्या,

रात सुबह का
मंजर क्या है
तब में,अब में
अंतर क्या है,

अँधियारे औ
रौशन क्षण में
फर्क भला क्या
सोचो मन में,

क्या कहते हो-
घना कुहासा,
रस्ता सूझे
नहीं जरा-सा।

Exit mobile version