Site icon अग्नि आलोक

भाजपा सरकार के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं स्वयं ‘बीमार-खड़गे

**EDS: VIDEO GRAB VIA SANSAD TV** New Delhi: Congress MP Mallikarjun Kharge speaks in the Rajya Sabha during Budget Session of Parliament, in New Delhi, Tuesday, March 14, 2023. (PTI Photo)(PTI03_14_2023_000043B)

Share

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एम्स बनाने के दावे पर पीएम मोदी को घेरते हुए एक्स पर लिखा, “लूट और जुमलों (बयानबाजी) ने देश को अस्वस्थ बना दिया। मोदी जी के हर शब्द में केवल झूठ है। उन्होंने कई एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) बनाने का दावा किया, लेकिन सच्चाई यह है कि एम्स को डॉक्टरों और कर्मचारियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।”

उन्होंने लिखा, “मोदी जी, कोरोना महामारी में उदासीनता से लेकर आयुष्मान भारत में घोटाले तक, आपकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार बना दिया है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने 2024 के लोकसभा चुनावों के स्पष्ट संदर्भ में कहा, “लोग जाग गए हैं। आपके धोखे को पहचान लिया गया है। आपकी सरकार की विदाई का समय आ गया है।”

इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए, कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं स्वयं ‘बीमार’ हैं।

सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा, “मोदी सरकार का मतलब खोखला प्रचार है। स्वास्थ्य सुविधाएं बीमार हैं। एम्स में डॉक्टरों, कर्मचारियों की कमी है। आयुष्मान योजना में भ्रष्टाचार है।”

उन्होंने कहा, “एम्स में डॉक्टर के 2,161 पद और स्टाफ के 20,269 पद खाली हैं। एम्स दिल्ली में डॉक्टरों के 347 पद और स्टाफ के 2,431 पद खाली हैं।”

“मोदी सरकार की अक्षमता के कारण लोगों को कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खोकर भुगतान करना पड़ा। अब भी, भाजपा की लूट, भ्रष्टाचार और नकारात्मकता के कारण लोगों का स्वास्थ्य और जीवन खतरे में है।”

बताते चलें कि सीएजी की एक रिपोर्ट, जो बीते सप्ताह के प्रारम्भ में संसद में प्रस्तुत की गई थी, उसमें एबी-पीएमजेएवाई के कार्यान्वयन में अनियमितताओं को उजागर किया गया है।

Exit mobile version