हिमांशु कुमार
बड़े से बड़ा दुख खतरा धमकी उसके इरादे नहीं बदल सकते वह हर तकलीफ को झेलती है सामना करती है टकराती है लेकिन झुकती नहीं है
मैं जितना उसको देखता हूं उसके काम को देखता हूं उतना ज्यादा प्रभावित होता जाता हूं
सोनी सोरी के ऊपर फर्जी मामले बनाए गए उसके पति को जेल में डाला गया पुलिस ने उसके पति की हत्या कर दी सोनी सोरी के भतीजे को थाने में प्रताड़ित करके जेल में डाल दिया गया सोनी सोरी को जेल में बिजली के झटके दिए गए गुप्तांगों में पत्थर भर दिए गए थाने में निवस्त्र खड़ा करके अपमानित किया गया
उसके बाद ढाई साल तक सोनी सोरी को जेल में रखा गया सात फर्जी मुकदमे लगा दिए गए
जमानत पर बाहर आने के बाद सोनी सोरी ने आदिवासियों के लिए लड़ाई जारी रखी सोनी सोरी के मुंह पर तेजाब डाल दिया गया पूरा चेहरा जल गया सोनी सोरी नहीं डरी अपना काम जारी रखा
आज सुप्रीम कोर्ट ने सोनी सोरी का मुकदमा खारिज कर दिया
सोनी के शरीर से पत्थर निकले थे डॉक्टरों ने पत्थर सुप्रीम कोर्ट की मेज पर रख दिए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कोई ध्यान नहीं दिया 11 साल के इंतजार के बाद सोनी सोनी की याचिका खारिज कर दी गई
आज मेरी सोनी सोरी से फोन पर लंबी बातचीत हुई
सोनी सोरी कह रही थी मुझे लगता है कि मैं एक दूसरी सोनी सोरी हूं और मैं थाने में तड़पती हुई दूसरी सोनी सोरी को देख सकती हूं
आज की सोनी सोरी थाने में तड़पने वाली उस सोनी सोरी को जब तक इंसाफ नहीं दिलाएगी चैन से नहीं बैठेगी
मैंने कहा सोनी हम सब इस न्याय की यात्रा में तुम्हारे साथ हैं जब तक तुम्हें इंसाफ नहीं मिलेगा हम में से कोई भी चैन से नहीं बैठेगा
सोनी के साथ अन्याय करने का मतलब है हजारों आदिवासी महिलाओं के साथ किए हुए सरकारी अत्याचारों को हमेशा के लिए दफन कर देना उन पर कभी बात ना करना
हम इस देश की आत्मा को मरने नहीं देंगे हम आखरी सांस तक इस देश की आत्मा को जगाते रहेंगे
हिमांशु कुमार