स्टेडियम का नाम पुनः लौहपुरुष सरदार पटेल स्टेडियम किये जाने हेतु लिखा पत्र*
*कुक्षी।* गुजरात के अहमदाबाद स्थित क्रिकेट स्टेडियम जिसका नाम पूर्व में लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल था। जिसे बदलकर आपके नाम यानी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया है। अखंड भारत के निर्माता हर भारतीय के लिए गर्व से लिए जाने वाले सरदार पटेल का नाम स्टेडियम से हटाने का फैसले से कौनसा राष्ट्रहित हुआ ? और उनका नाम हटाने से कौनसा विकास हुआ?
उक्त विचार सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार “जनादेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र में उल्लेखित है। जिसकी प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री गुजरात सरकार एवं अध्यक्ष गुजरात क्रिकेट संघ को भी प्रेषित की है।
पाटीदार ने कहा कि, गुजरात क्रिकेट संघ के इस स्टेडियम का नाम अब आपके नाम कर देने से क्या उस लोहपुरुष सरदार पटेल का अपमान नही ? एक तरफ आप उनकी बड़ी सी प्रतिमा बनाते हो और दूसरी तरफ उनका नाम मिटाकर खुद का नाम चढ़ाते हो।
सरदार पटेल दिलों में राज करते है, एक स्टेडियम से नाम हटाने से उन्हें भुलाया नही जा सकता है। इस हरकत से आपके मान में जरूर कमी आई है। इस करतूत को अंजाम देने वालो के साथ ही क्या आप भी दोषी नही हो ?
केवल नाम परिवर्तन से चमत्कार होता तो कल भारत की विश्व कप में जीत हुई होती।
“जनादेश सरकार” ने कहा कि, मैं इस करतूत की कड़ी निंदा करता हूं। थोड़ी सी भी मर्यादा बची हो तो पुनः स्टेडियम का नाम हमारे लोहपुरुष सरदार पटेल कीजिए।