Site icon अग्नि आलोक

होली की राख के साथ कुछ उपाय किए जाएंगे तो आएंगे अच्छे दिन

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

बहुत कम लोग जानते हैं कि होली में इस्तेमाल होने वाले रंगों और पदार्थों का पारंपरिक औषधीय महत्व भी होता है। प्राचीन समय में होली के रंग पुष्पों, जड़ी-बूटियों और पौधों से बनाए जाते थे। जैसे हल्दी का रंग स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता था और नीलगिरी के रंग से त्वचा को शांति मिलती थी। इसके अतिरिक्त होली के अवसर पर हल्दी और चंदन का उबटन भी किया जाता है, जो शरीर की शुद्धि और ताजगी के लिए लाभकारी होता है। ज्योतिष विद्वान कहते हैं कि होली की रात किए गए उपाय शीघ्र फल देते हैं। बृहस्पतिवार 13 मार्च की रात को होलिका दहन किया जाएगा। अगले दिन सुबह यानि 14 मार्च को होली की राख के साथ कुछ उपाय किए जाएंगे तो आएंगे अच्छे दिन।

PunjabKesari Holika Dahan

यदि कोई आपकी धन वापसी में बेईमानी कर रहा है और आप मुकद्दमे में नहीं पड़ना चाहते तो होलिका दहन स्थल पर धन न लौटाने वाले का नाम ज़मीन पर अनार की लकड़ी से त्रिकोण के अंदर लिखें और उस पर हरा गुलाल छिड़क दें। होलिका माता से धन वापसी की प्रार्थना करें। अगले दिन वहां से राख उठा कर जल में उस व्यक्ति का नाम लेते हुए प्रवाहित कर दें।

PunjabKesari holi

गंभीर रोग यदि मेडिकल उपचार से भी ठीक नहीं हो रहा तो देसी घी में भीगे दो लौंग, एक बताशा, मिश्री, एक पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें। दाएं हाथ में 4 गोमती चक्र ले के रोग मुक्ति की प्रार्थना करें। गोमती चक्र रोगी की पलंग के चारों पायों में चांदी की तार से बांध दें।

PunjabKesari Holika Dahan

बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो देसी घी में भीगे पांच लौंग, एक बताशा, एक पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें। दूसरे दिन वहां की राख लाकर ताबीज में भर के बच्चे को पहनाएं।
 

यदि आपके घर को बुरी नजर लग गई है, उसे उतारने के लिए देसी घी में भीगे दो लौंग, एक बताशा, मिश्री, एक पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें। दूसरे दिन वहां की राख लाकर लाल कपड़े में बांध कर घर में रखें।

घर में अच्छे दिन लाने के लिए थोड़ी सी होली की राख घर लाएं, उसमें राई और खड़ा नमक मिलाकर छुपाकर रख दें।  

होलिका दहन पर करें इन मंत्रों का जाप-

Exit mobile version