रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर हाल में सत्ता खोना नहीं चाहते हैं। उधर भाजपा किसी भी सूरत में सोरेन को सत्ता से बाहर करना चाहती है। दोनों में कांटे का मुकाबला है। इसी बीच सीएम सोरेन के करीबी सुनील श्रीवास्तव और अन्य के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। रांची और जमशेदपुर समेत 9 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सुनील मुख्यमंत्री सोरेन के निजी सलाहकार हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार (पीए) सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. प्राप्त जानकरी के मुताबिक, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है.
आयकर विभाग की एक बड़ी दबिश देखने को मिल रही है. आयकर विभाग के रडार पर इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव हैं. आयकर विभाग की टीम ठिकानों पर पहुंचकर सर्च कर रही है. आई टीम ने शनिवार को सुनील श्रीवास्तव के साथ उनके करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है. रांची और जमशेदपुर के कई लोकेशन पर एक साथ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है.
आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान आवास की गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अहम जांच से जुड़ी है। इससे पहले 14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर ईडी की टीम ने हेमंत कैबिनेट के मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह सहित कई इंजीनियरों के ठिकानों पर रेड की थी। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने जून में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी थी। प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी, 2024 को सीएम सोरेन से सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन गए और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।