Site icon अग्नि आलोक

मध्य प्रदेश में बड़ा राजनीतिक उथल-पुथल….तो क्या इस वजह से सिंधिया और तोमर में बढ़ रही हैं दूरी?

Share

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वापसी में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सिंधिया की बढ़ती सक्रियता ने राजनीतिक उथल-पुथल मचा दिया है। इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं,कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नरेंद्र सिंह तोमर से दूरी बड़ी खाई में बदलने लगी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की हाल ही में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की यात्रा ने नई राजनीतिक कहानी शुरू कर दी है। मुरैना केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का संसदीय क्षेत्र है,

और यहां के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई है, सिंधिया ने न केवल इन गांवों में पहुंचकर पीड़ितों के दर्द को साझा किया बल्कि प्रभावितों के परिवारों को अपनी तरफ से 50-50 हजार रुपये की सहायता भी दी।सिंधिया प्रभावितों के बीच पहुंचे और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे लोगों की खुशी में खड़े नहीं हो सकते हैं, लेकिन संकट के समय में उनके साथ हैं।

मुरैना और ग्वालियर में सिंधिया के प्रवास के दौरान, भाजपा का कोई भी प्रमुख नेता उनके साथ नहीं देखा गया था, लेकिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा के सभी बड़े नेताओं में राज्य सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सुरेश रथखेड़ा, ओपीएस भदौरिया, आदि लोग शामिल थे।संगठन से जुड़े और मंत्री भरत सिंह कुशवाहा, जो तोमर के करीबी माने जाते हैं, सिंधिया की यात्रा से दूर रहे। ज्योतिरादित्य सिंधिया की यात्रा के दूसरे दिन नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रभावित परिवारों से मेल-मिलाप किया और उनकी परेशानी और पीड़ा को सुना।

नरेंद्र सिंह तोमर के इस प्रवास के दौरान किसी भी मंत्री को सिंधिया के समर्थक के रूप में नहीं देखा गया। तोमर ने कहा कि घटना के दिन, मुख्यमंत्री के साथ मेरी चर्चा हुई और मैं लगातार संपर्क में रहा। जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जरूरत है।

दुःख की इस घड़ी में हम सभी को दुःख को साझा करना होगा। लोग इस घटना से सबक सीखेंगे और इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होगी। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, उपचुनावों के दौरान सिंधिया और तोमर के बीच दूरी बढ़ने लगी,और नतीजों के बाद यह दूरी साफ हो गई। मुरैना शराब कांड ने स्पष्ट कर दिया है कि दोनों नेताओं के बीच संबंध वैसा नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था। एक तरफ जहां सिंधिया और तोमर के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं,

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने खुलेआम सिंधिया की सराहना की, साथ ही राज्य के सत्ता संभालने पर राज्य में भाजपा भोपाल में कार्यसमिति के अधिकारी। सिंधिया को सरकार बनाने का श्रेय भी दिया गया।राजनीतिक विश्लेषक देव श्रीमाली का मानना है कि सिंधिया की अपनी कार्यशैली है, जबकि भाजपा एक प्रणाली के तहत काम करती है, इसकी अपनी संगठन संरचना है और इसमें नियमों और प्रक्रियाओं का एक समूह है।सिंधिया के लिए भाजपा को पूर्ण रूप से एकजुट करना आसान नहीं है। यही कारण है कि उनके प्रवास के दौरान पुराने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को नहीं देखा जाता है, केवल वे ही जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं।

Exit mobile version