Site icon अग्नि आलोक

जोशीमठ ..जो कुछ सालों में शायद विश्व के मानचित्र से गायब हो जाएगा

Share

अपूर्व भारद्वाज 

आर्कमिडीज ने जब पानी मे उछाल के सिद्धांत की खोज की थी तो वो उस समय वो हमाम में पूरे नँगे होकर नहा रहे थे जैसे ही आइडिया दिमाग मे आया वो ऐसी ही हालत में सड़कों पर बेसुध होकर दौड़ पड़े और चिल्लाते रहे.. यूरेका..यूरेका  मतलब मिल गया ..मिल गया..

खोजने का आनंद ही अलग है कुछ लोग राहुल गाँधी के शर्ट के अंदर बनियान खोज  रहे है कुछ लोग सूर्य कुमार यादव में समाजवाद का नया नायक खोज रहे है कुछ लोग सुखी पीली घास पर हरा रंग डाल कर विकास का नया रंग  खोज रहे है सोशल मीडिया गज्जब जगह है यहाँ हर आदमी कुछ न कुछ खोज ही रहा है 

कोलंबस भारत को खोजने ही निकला था पर अमेरिका खोज लिया.. भला हो वास्कोडिगामा का जिसने भारतवर्ष की खोज कर ली है तो खोजने वालो  आपके पास  एक और काम  आने वाला है .अभी से लग जाइए क्या पता आप मे से ही हंमे नया कोलंबस मिल जाए

उत्तराखंड में एक छोटा सा लेकिन बड़ा ऐतिहासिक शहर है जोशीमठ ..जो कुछ सालों में शायद विश्व के मानचित्र से गायब हो जाएगा क्योंकि विकास के अंधे घोड़े ने अपने पाँव तले उसे रौंदकर उसका आस्तित्व ही खत्म कर दिया है 

इसलिए अगली बार विश्वविजेता विकास के विश्व गुरु जब अपने चुनावी अश्वमेध घोड़े पर सवार उस स्थान से गुजरे तो आप नँगे होकर सड़को पर आकर उसी तरह  जोर जोर से चिल्लाना ….यूरेका.. यूरेका…

Exit mobile version