Site icon अग्नि आलोक

गर्मियों में इन 4 आसान टिप्स से त्वचा रखें चमकदार

Share

 इंदौर। गर्मी के मौसम में चमकती त्वचा को बनाए रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। गर्मी में पसीने की वजह से चेहरा पूरी तरह से खराब हो जाता है। ऐसे में कुछ महिलाएं पार्लर का रुख करती हैं, जिससे वह त्वचा को ठीक रख पाएं। हम इस आर्टिकल में आपको स्किन केयर को कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आपकी त्वचा गर्मी के मौसम में भी चमकती रहेगी।

फेस वॉश का रखें ख्याल

सर्दियों में नहाना कम होता है, क्यों कि ठंड में पानी शरीर पर ढालना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। गर्मियों में इस आदत को छोड़ना ही होगा। आपको कम से कम दो बार तो अपना मुंह धोना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन के हिसाब से फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

र्मियों के मौसम में सनस्क्रीन का बहुत ध्यान रखें। यह आपको तेज धूप व प्रदूषण से बचा कर रखती है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा चमकती रहती है।

एक्सफोलिएट करें

गर्मियों में फेस पर स्क्रब भी करते रहना चाहिए। यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है। स्क्रब को खरीदते समय यह ध्यान रखें कि आपकी स्किन किस टाइप की है व आपको परेशानी क्या है। अगर आपको मुंहासे बहुत आते हैं, तो आपके लिए नीम वाला स्क्रब अच्छा रहेगा।

खूब पानी पिएं

गर्मियों में स्किन को चमकदार बनाने के लिए पानी खूब पिएं। आपको कम से कम दिन में 4 से 5 लीटर पानी पी लेना चाहिए। ऐसा करने आपकी स्किन पर निखार आएगा। आपको पिंपल्स की समस्या नहीं होगी।

Exit mobile version