Site icon अग्नि आलोक

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में मोदी सबसे आगे,बाइडेन सातवें स्थान पर

Share

योगेंद्र मिश्रा

वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट जारी हुई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सबसे आगे हैं। 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं। वहीं दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता की अप्रूवल रेटिंग में 10 अंकों का अंतर रहा। यह लिस्ट मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से बनाई गई है। मैक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर इस लिस्ट में 66 फीसदी रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति की रेटिंग 58 फीसदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा की 49 फीसदी रही।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस लिस्ट में सातवें स्थान पर रहे। जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 37 फीसदी रही जो मार्च के बाद से सबसे ऊपर है। राजनीतिक खुफिया रिसर्च फर्म ने 22 वैश्विक नेताओं से जुड़ा सर्वे किया। सर्वे का यह डेटा 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच लिया गया। पीएम मोदी की अस्वीकृति रेटिंग 18 फीसदी के साथ सबसे कम रही। अस्वीकृति दर की बात करें तो टॉप 10 नेताओं में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की 58 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा रही।

पहले भी टॉप पर रहे मोदी

ट्रूडो की अस्वीकृति रेटिंग का कारण भारत के साथ राजनयिक विवाद को माना जा रहा है। इससे पहले के सर्वे में भी पीएम मोदी ही टॉप पर थे। अप्रैल के सर्वे में पीएम मोदी को 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली थी, जिसमें वह अमेरिका और ब्रिटेन के समकक्षों को पीछे छोड़ चुके थे। फरवरी में भी पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता थे, हालांकि तब उनकी रेटिंग 78 फीसदी थी। इस बीच, शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को एक मजबूत और स्थिर सरकार के लिए वोट करना चाहिए।

टॉप 10 लीडर्स

नामदेशअप्रूवल रेटिंग फीसदी
नरेंद्र मोदीभारत76
एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोरमैक्सिको66
एलेन बर्सेटस्विट्जरलैंड58
लूला डी सिल्वाब्राजील49
एंथनी अल्बनीजऑस्ट्रेलिया47
जियोर्जिया मेलोनीइटली41
अलेक्जेंडर डी क्रूबेल्जियम37
जो बाइडेनयूएसए37
पेड्रो सांचेजस्पेन37
लियो वराडकरआयरलैंड36

Exit mobile version