Site icon अग्नि आलोक

मोदीजी का फिरोजपुर ड्रामा फ्लाप हो गया है !

Share

निर्मल कुमार शर्मा,

कितनी हतप्रभ करनेवाली बात है कि उस देश में जिसमें प्रतिदिन 20 करोड़ लोग शाम को भूखे पेट सो जाते हों ! हर आधे घंटे में एक बेरोजगार युवा और एक किसान खुदकुशी कर लेते हों,जातिवादी गुँडों और दरिंदों द्वारा हर 20 मिनट पर एक दलित की बेटी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या हो जाती हो,उसी देश में अपनी स्वयं की सुरक्षा पर लगभग सवा करोड़ रूपये प्रतिदिन खर्च करनेवाले,80अरब की अति विलासितापूर्ण,आर्थिक व सैन्य महाबली अमेरिकी राष्ट्र के राष्ट्रपति की तर्ज पर हवाई जहाज में सफर करने वाला व्यक्ति,यह कहे कि पंजाब में उसकी जान को खतरा था ! इससे बड़ा झूठ,फ्रॉड,ड्रामा और जुमलेबाजी और कुछ हो ही नहीं सकती !

क्या दिल्ली की सीमाओं पर भयंकरतम् लू ,कड़कड़ती ठंड और बारिश में खुली सड़क पर मोदी जी के तमाम दमनकारी कदमों यथा नुकीले कील गाड़ने,गोली मारने, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित करने,ठंडके दिनों में बदबूदार पानी की बौछार छोड़ने, आतंवादी, खालिस्तानी आदि गालीगलौज, असंसदीय,असभ्य, फूहड़,अश्लील भाषा के प्रयोग करने के बावजूद भी एक साल तक अहिंसक,शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले भारतीय किसान मोदी के लिए पंजाब में आतंकवादी कैसे हो गये ? वास्तविकता यह है कि मोदीएंड कंपनी अपनी आमजनविरोधी दुर्नीतियों से इस देश में तेजी से अलोकप्रिय व घृणा की पात्र होती जा रही है ! इस गैरजिम्मेदार मोदीसरकार से आम जनता, किसानों,मजदूरों और देश की आवाम में जबरदस्त नाराजगी है,इसलिए उसकी हर झूठ और जुमलेबाजी से देश की जनता अत्यंत क्षुब्ध,परेशान और त्रस्त है,हकीकत यह है कि मोजी के सिपहसालारों के अनुसार पंजाब में होनेवाली मोदी के रैली में 70 हजार लोगों की आने की उम्मीद थी,क्योंकि मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उतनी कुर्सियों की वहाँ व्यवस्था की गई थी,लेकिन उस रैली में बमुश्किल 700 लोग आ पाए,इस बात की पूर्व सूचना श्रीमान् मोदीजी को पता चल गई थी,इसलिए इस अपमानजनक स्थिति से बचने के लिए यह उनका एक चिर-परिचित मात्र एक ड्रामे के सिवा और कुछ भी नहीं है ! यह बात पूरा देश ठीक से समझ रहा है ! हकीकत यह है कि मोदी के पाप का घड़ा अब भर चुका है,इस विलासी,क्रूर,अमानवीय,असहिष्णु व्यक्ति का अब अन्त भी सन्निकट है ! इस ड्रामेबाज,नौटंकीबाज,जनविरोधी,कुछ पूंजीपतियों का हितरक्षक,मजदूर,किसान, आमजनविरोधी व्यक्ति का जितनी जल्दी पतन हो,वह इस राष्ट्रराज्य के लिए उतना ही हितकारी और शुभ है !

निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद,उप्र,

Exit mobile version