Site icon अग्नि आलोक

मां तो मां ही होती है

Share

मां तो मां ही होती है
लेकिन एक दिन
मां की एक पुरानी सहेली ने हमसे यूं ही कहा
तुम्हारी मां जब जवान थी तो बहुत ही खूबसूरत थी !

ओह !
ऐसे तो मां के बारे में मैंने कभी सोचा ही नहीं था.

हालांकि मेरे लिए यह सोचना थोड़ा मुश्किल है कि
कोई भी औरत बदसूरत कैसे हो सकती है,
जब तक कि वह सत्ता में न हो.

खैर,
मेरी मां अगर खूबसूरत थी
तो उसके प्रेम के किस्से भी होंगे.
हम दोस्तों की तरह उसके भी कुछ दोस्त होंगे
जिनमे लड़कियां भी होंगी और लड़कें भी.
मां का एक नाम भी होगा.

अभी तो हमने मां के नाम को ‘म्यूजियम’ में रख दिया है
जहां कभी कभी हम घूम आया करते हैं
और यह सोच कर गर्व करते हैं कि
हमे अपनी मां का पूरा नाम पता है.
लेकिन अब आश्चर्य होता है, यह सोचकर
कि कभी उसे उसके नाम से ही पुकारा जाता होगा.

लेकिन अंततः
अपने प्रेम को दफना कर, दोस्तियों को पीछे छोड़ कर
अपने नाम को एक पोटली में लपेटकर, बहती नदी में फेंककर
वह ससुराल आयी होगी !

शायद कभी कभी
वह सबकी नजर बचाकर
अपनी कब्र पर लौटती भी हो,
कुछ सफेद फूल भी चढ़ाती हो
शायद कभी वह नदी किनारे अकेले बैठती भी हो
इस इंतजार में कि शायद धारा पलट जाए
और उसे उसके नाम वाली पोटली दिख जाए.

आजकल तो खुदाई का फैशन है
लेकिन क्या हमारे अंदर वह साहस है
कि हम अपनी मां के अतीत की खुदाई करें.
और हर उस चीज के फासिल्स की तलाश करें
जिसका ‘मां की गरिमा’ ने गला घोंट दिया है.
क्या हम अपनी मांओं को अपनी प्रेम कहानी
लिखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं ?

इतना तो तय है,
जिस दिन हमारी मांओं ने
अपनी प्रेम कहानियां लिखनी शुरू कर दी
उस दिन पुरुष सत्ता की चूले तो हिलेंगी ही
लेकिन
उनकी बेटियों के जीवन में बसंत आ जायेगा !

Exit mobile version