अग्नि आलोक

पाकिस्तान और हुआ कंगाल

Share

नई दिल्ली: विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर भारत को अच्छी खबर मिली है। जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घट ही रहा था। यहां लगातार पांच सप्ताह तक अपने विदेशी मुद्रा भंडार में तेज गिरावट हुई है। बीते छह अक्टूबर को भी यह भंडार 2.17 अरब डॉलर कम हुआ था। इससे पहले 29 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में करीब चार अरब डॉलर की कमी हुई थी। उससे एक सप्ताह पहले भी अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 2.33 अरब डॉलर की कमी हुई थी। लेकिन 13 अक्टूबर 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान हालात में सुधार हुआ है। उधर अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसी सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट हुई है।

कितने का हो डॉलर का भंडार

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 13 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में USD 1.15 billion का इजाफा हुआ है। इससे पहले मतलब कि छह अक्टूबर 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें USD 2.17 billion की गिरावट हुई थी। इसी के साथ अब अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर $585.89 billion का रह गया है। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई कमी

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) घटा हैं। बीते 13 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान Foreign Currency Assets (FCAs) में USD 178 मिलियन की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार USD 519.351 Billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व में भी हुई बढ़ोतरी

इसी महीने की 13 तारीख को समाप्त सप्ताह के भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में बढ़ोतरी हुई है। इस सप्ताह Gold reserves में 1.268 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना सोने का भंडार USD 43.575 billion तक पहुंच गया है।

एसडीआर में भी हुई बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर 72 मिलियन डॉलर बढ़ कर 17.995 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के मुद्रा भंडार में भी कमी हुई है। आलोच्य सप्ताह के दौरान इसमें USD 8 million की कमी हुई। अब यह घट कर USD 4.975 billion रह गया है।

पाकिस्तान के डॉलर भंडार में हुई कमी

अपना पड़ोसी पाकिस्तान इस समय आर्थिक कंगाली के हालात से गुजर रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि इस समय वहां सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के आयात की ही अनुमति है। किसी फालतू सामानों के आयात पर पैसे खर्च करने पर पाबंदी है। ऐसे हालात के दौरान भी बीते अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 12.72 करोड़ डॉलर की कमी हुई है। अब वहां 12.91 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार ही रह गया है।

Exit mobile version