Site icon अग्नि आलोक

शांति नववर्ष

Share

नया साल नया पैगाम लाया
नफ़रत के बगीचे में
महोब्बत का गुलाब खिलाया।
छोड़ चुके हैं जो हमें
उनको भी हमारा
मुस्कुराना याद आया।
जलते हैं जो हमारे कार्य से
उनको भी हमारा
काबिल किरदार याद आया।
हार चुके हैं जो जीवन से
उनको भी अपना कोई
जिंदादिल यार याद आया।
थक चुके है जो
निज के युद्ध से
उनको भी शांति का
पैगाम याद आया।
नया साल विश्व शांति की
अद्भुत सौगात लाया।

डॉ.राजीव डोगरा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश (युवा कवि लेखक)
(हिंदी अध्यापक)
पता-गांव जनयानकड़
पिन कोड -176038
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
rajivdogra1@gmail.com

Exit mobile version