Site icon अग्नि आलोक

पोस्टमार्टम

Share

करंज के पेड़ों से लटके हुए शव हैं
या अज्ञातवास में जीते
पांडवों के हथियार

पौरुष जब परिस्थितियों का
स्वैच्छिक ग़ुलाम हो तो
तय करेगा कौन

मेरे साए में समाते हुए
तुम्हारे साए ने कई बार कहा मुझसे
बहुत रात हो चुकी है
सो जाओ

बिस्तर
मुझे चुंबक की तरह खींचता है
और लिखने की मेज़
किसी विग्रह की तरह

विच्छेद से संधि तक पहुंचने का रास्ता
यक्ष गर्भा झील से होकर गुजरता है
जहां धर्मराज को देना पड़ता है
सत्य की परीक्षा
अपने मृत सहोदरों की ख़ातिर

बहुत पुरानी बात छेड़ दी तुमने
नया कुछ नहीं है तुम्हारे पास कहने के लिए

कुछ नया
जैसे शरीर से शरीर को प्रेम करते हुए
मृतात्माओं से संवाद की बात करना

तुम्हें अहेतुक चौंकाना

ये किसी बच्चे का पीछे से आ कर
पीठ पर धौल जमाते हुए
धप्पा कह कर ठठा कर हंसने जैसा नहीं है

कीकर के पेड़ों के बदन पर कांटे हैं
और बबूल के सीने में दूध

एक छंटाक रोशनी में
सब्ज़ी छौंकती हुई औरत की
थकी हुई आंखों में
बिस्तर का ख़्वाब है
और अगली सुबह की चाहत

बीच में बस एक जिस्म है

समुद्र में डूब कर सिक्के चुनने वालों की बस्ती है

और
रात के तीसरे पहर में
गुमशुदा चाहतों के सुनसान किनारे हैं
थका हुआ समंदर है
थके हुए रात के परिंदे हैं

और तुम्हारे सर्द हाथों में
मेरी बर्फीले हाथ हैं

गर्म जिस्म के पोस्टमार्टम किए हुए
सदियाँ बीत गईं हैं

अब सिर्फ़ बर्फ़ में लिपटे हुए
सदियों पुराने जिस्म हैं

मेरे हाथ सर्द पड़ चुके हैं अदिति
बर्फ़ हुए समंदर में
गौहर ढूंढते हुए

सो जाओ
समय रहते कहा था तुमने…

Exit mobile version