| सुसंस्कृति परिहार जैसा कि विदित ही है भाजपा के रिमोट कंट्रोल संघ ने आगामी विधानसभा चुनावों में पी एम के दौरे पर रोक लगा दी है इसीलिए साहिब ने बड़ी चतुराई से चुनाव के तकरीबन आठ माह पहले ही अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है वहां से जहां से वे सांसद हैं यानि बनारस से ।अब बड़ी बात ये है कि बनारस नाम से जिस शहर को जाना जाता है वह दस्तावेजों में काशी है या वाराणसी । साहिब ने मंडुआडीह स्टेशन का नाम बनारस कर दिया है जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।जिसका फायदा योगी को कम मोदी को ज्यादा मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की शुरुआत की । ये कन्वेंशन सेंटर जापान की सहायता से तैयार किया गया है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू का दौरा भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 100 बेड्स के चाइल्ड हेल्थ विंग की शुरुआत की, यहां पर पीएम ने निरीक्षण भी किया।1500करोड़ रुपए बनारस संसदीय क्षेत्र विकास हेतु समर्पित किए। यहां मोदी जी ने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है। जो माफिया राज और आतंक का राज पहले बेकाबू हो रहे थे, उन पर कानून का राज है। पहले बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप आशंकाओं में जीते थे, अब वह स्थिति बदली है। जबकि सुप्रीम कॉर्ट ने हाल ही में कहा कि हम यूं पी के जंगल राज से तंग आ चुके हैं । मोदीजी के नज़रिए से देखें तो हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर लोकतंत्र और एक महिला का जिस तरह चीरहरण हुआ तो वह झूठा है सुप्रीम कोर्ट भी गलत बयानी कर रहा है।
उन्होंने सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए यूपी में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों का एक-एक कर बखान किया। पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय बहुत मुश्किल भरे रहे। कोरोना वायरस के खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया, लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।मोदी ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश ने जिस तरह कोरोना के सेकेंड वेव को रोका, वह अभूतपूर्व है। यूपी के लोगों ने वह दौर भी देखा है, जब दिमागी बुखार, इंसेफलाइटिस का सामना करने में कितनी मुश्किल आती थी। कोरोना से निपटने में यूपी के प्रयास उल्लेखनीय है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी आज कोरोना का सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है। यूपी सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन के माध्यम से हर किसी का टीकाकरण सरकार कर रही। सरकार आज सबका साथ और भाई भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। मोदी जी ये बयान इस बात का प्रतीक हैं कि उनने संघ के दबाव वश इतनी तारीफ कर दी है योगी जी की जिससे जनता ही नहीं बड़े बड़े दिग्गज भी परेशान है। कहीं यह अतिशयोक्तिपूर्ण बातें जानबूझकर तो नहीं कहीं जा रही जिसमें वे योगी जी का उपहास उड़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की आम जनता भली-भांति जान चुकी है कि चाहे कोरोना काल की असंख्य मौतें हों या चुनाव के दौरान घटी दुखद घटनाएं हों । बच्चियों के बलात्कार के मामले हों, बढ़ती बेरोजगारी हो या जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात हो ।योगी सरकार पूरी तरह फ्लाप रही है।सच बात यही है यह मोदी जी का दूसरा बदला चेहरा है जिसमें उनके रास्ते में संघ, योगी को खड़ा करने प्रतिबद्ध है।इस प्रचार से यह जाहिर होता है यू पी चुनाव में मोदी और योगी आमने सामने होंगे।संघ ने इसी समझ के कारण उन्हें चुनाव से दूर रखने की बात कही है। दूसरी तरफ मोदी चुनाव के पहले ही जड़ें खोदने में जुट गए जान पड़ते हैं। मोदी को भले चुनाव में ना जाने दिया जाए लेकिन सात सालों में उनके कारपोरेट मित्रवर इतने मज़बूत हुए हैं कि वे कुछ भी करने की स्थिति में हैं ।धन से बल को निपटाना आसान भी है।
| |