Site icon अग्नि आलोक

कौशांबी में राजा भैया ने बीजेपी के साथ कर दिया खेल

Share

बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का क्षेत्र कुंडा लोकसभा कौशांबी में आता है. लोकसभा चुनाव- 2024 में उन्हें भाजपा और सपा ने अपने पाले में लाने की कोशिश की थी. बीजेपी के कई बड़े नेता राजा भैया से मिलने उनके महल पहुंचे थे. बावजूद इसके अंदरखाने भदरी कुँवर ने न सिर्फ सपा को समर्थन कर दिया बल्कि यहां तक कहा कि भाजपा सांसद से लोग नाखुश थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशांबी लोकसभा का चुनाव दिलचस्प राह पर चल पड़ा है. राजा भैया के तेवर और बयानों को देख सबकी निगाह कौशांबी पर टिक गई है. राजा भैया का पारा हाल ही में तब और गर्म हो गया जब मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर टिप्पणी की थी

एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए पत्रकार आफताब आलम ने कहा, “इस बार यहां का चुनाव जातिगत है. राजा भैया ने अंदरखाने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है. जिस तरह से उनके समर्थकों की वीडियो सामने आई हैं पक्की बात है कि उन्होंने सपा को ही वोट दिया है. आफताब ने कहा उनके हिसाब से यहां सपा का पलड़ा भारी है.”

पत्रकार अभिसार भारती का कहना है कि, “यहां के मौजूदा सांसद 2014 और 2019 में जीते, पिछले 10 सालों से सांसद हैं. लेकिन उन्हें लेकर जनता खुश नहीं थी. दूसरी तरफ सपा के प्रत्याशी युवा हैं. ऐसे में युवाओं ने सपा के पुष्पेंद्र सरोज को समर्थन दिया है. और तो यहां की महिलाओं ने भी इस बार परिवर्तन के लिए वोट किया है.”

अजय कुमार नाम के एक अन्य पत्रकार ने बताया कि, “यहां भाजपा सांसद ने काम तो किया लेकिन पिछले पांच सालों से वह जनता के बीच से गायब हैं. युवा प्रत्याशी होने की वजह से फर्स्ट टाइम वोटर्स सपा के पाले में गया. अभी कहा नहीं जा सकता किसका पलड़ा भारी है, दोनों तरफ से लड़ाई तगड़ी है.

Exit mobile version