Site icon अग्नि आलोक

पक्के प्रेम के लिए कच्चे कांच की चूड़ियाँ

Share

आरती शर्मा

स्त्रियां पहनती हैं
अपने पक्के प्रेम के लिए
कच्चे कांच की चूड़ियाँ
इन को पहनने उतारने में
कितनी ही बार
उनके हाथ ज़ख्मी भी हो जाते हैं
मगर फ़िर भी
बेहद खुशी से खरीदती हैं
वो रंग बिरंगी
कच्चे कांच की चूड़ियाँ
जो बेहद ज़रूरी हैं
उनके प्रेम को
साबित करने के लिये

पत्नियां पहनती हैं
अपनी निष्ठा
साबित करने के लिये
मंगलसूत्र
भरती हैं सिर के
अंतिम छोर तक
लाल चटख
सिंदूर की रेखा
जो साबित करता है कि
जितनी लंबी ये
लाल रेखा होगी
पति पत्नी का साथ भी
उतनी दूर तक जाएगा

मेंहदी भी काढ़ती है
हथेली पर
तो उसके बूटों में भी
कही लिखवा लेती है
पति का पूरा नाम
देह पर गुदवा लेती है
पति के नाम का गुदना
जो साबित करता है
कि अब ये बपौती है
अपने पति की
जिसकी देह पर पति का
मालिकाना हक़ है

पायल ,बिछुआ,महावर
चटख लिबास ,
ये सब साबित करते हैं
पत्नी के अगाध प्रेम को
इस पर भी वो रखती है
ढेरों व्रत उपवास
बांधती हैं मन्नतों के धागे
सर पटकती है पीर फकीर
की चौखटों पर
सिर्फ अपने पक्के प्रेम की
विश्वसनीयता को
साबित करने के लिए

पूरी ज़िंदगी निकल जाती है
इस दैहिक पवित्रता को
साबित करने में
मगर फिर भी
हार जाती हैं
मगर फिर भी
आरोपित होती हैं
क्योंकि सारे दैहिक प्रमाण
दैहिक पवित्रता को
साबित करने के लिए है
पर मन की पवित्रता को
साबित करने का
कोई प्रमाण नही होता
क्योंकि
प्रेम साबित करने का नही
महसूस करने का विषय है

और इसीलिए प्रेमिकाए
नही पहनती
कच्चे कांच की चूड़ियां
नही खींचती सिर के
आखिरी छोर तक
कोई लाल रेखा
नही रखती कोई
व्रत उपवास
नही साबित करती
अपनी दैहिक पवित्रता
बस आह भर कर
हौले से कहती है
कि मैं तुमसे बहुत
प्रेम करती हूँ

और प्रेमी उस प्रेम को
उसके कहने से ज्यादा
उसकी काजल से
भरी आंखों में
महसूस कर
उसे चिपका लेता है
अपने सीने से
और दोनों महसूस करते हैं
उस अद्भुत प्रेम को
जिसे प्रमाण की
कोई आवश्यकता
नहीं होती..!!

Exit mobile version