Site icon अग्नि आलोक

फूटेगी किरण

Share

ये साल भी यारों बीत गया 

कुछ खून बहा कुछ घर उजड़े 

कुछ कटरे जलकर राख हुए 

इक मस्जिद की ईंटों के तले 

हर मसला दबकर दफ्न हुआ 

जो खाक उड़ी वो ज़हनों पर 

यूँ छाई जैसे कुछ भी नहीं

अब कुछ भी नहीं है करने को 

घर बैठो डर के अब के बरस 

या जान गँवा दो सड़कों पर 

घर बैठ के भी क्या हासिल है

न मीर रहा, न गालिब है 

न प्रेम के जि़ंदा अफसाने

बेदी भी नहीं, मंटो भी नहीं

जो आज की वहशत लिख डालें 

चिश्ती भी नहीं, नानक भी नहीं 

जो प्यार की वर्षा हो जाए

मंसूर कहाँ जो ज़हर पिए 

गलियों में बहती नफरत का

वो भी तो नहीं जो तकली से 

फिर प्यार के ताने बुन डाले

क्यों दोष धरो हो पुरखों पर

खुद मीर हो तुम, गालिब भी तुम्हीं 

तुम प्रेम का जि़ंदा अफसाना

बेदी भी तुम्हीं, मंटो भी तुम्हीं 

तुम आज की वहशत लिख डालो 

चिश्ती की सदा, नानक की नवा 

मंसूर तुम्हीं तुम बुल्ले शाह

कह दो के अनलहक जि़ंदा है

कह दो के अनहद अब गरजेगा 

इस नुक्ते पर गल मुकदी है

इस नुक्ते से फूटेगी किरण 

और बात यहीं से निकलेगी

दिल्ली 

07.12.1992

(बाबरी मस्जिद के गिराये जाने पर)

Exit mobile version