Site icon अग्नि आलोक

डिजिटल रुपए की हकीकत

Share

डिजिटल करेंसी सुनते है लोगो के दिमाग मे फोन पे, paytm, गूगल पे, जैसी चीज आती है, की भला इससे क्या दिक्कत है, इसे तो हम पहले से यूज कर रहे है, तो आप गलत फहमी है है, असल मे इसका उद्देश्य सोशल क्रेडिट सिस्टम लाना है, लेकिन डायरेक्ट ये चीज कहकर लाऐंगे तो लोग इसका विरोध करेंगे, इसकी नींव 2012,13 मे ही रख दी गई थी आधार कार्ड बनते है, आपकी हर चीज इससे लिंक किया गया, फिंगर प्रिंट और  eye’s की रेटिना ली गई,

उसके बाद जनधन खाते के तहत लोगो के फ्री मे खाते खोले गए, सेलरी नगद मिलने की जगह आपके खाते मे आने लगी, उसके बाद नोट बंदी के तहत आपको फोन पे, paytm इस्तेमाल करने को मजबूर किया गया, उसके बाद जियो छः महीने फ्री देकर आपको ओनलाइन शॉपिंग , डिजिटल पैमेंट करना सिखाया गया, डिजिटल पैमेंट् करने पर या app डाउनलोड करने पर आपको वाउचार देकर लालच दिया गया, हर शहर मे कैमरे लगाए गए लोगो को लगता है ये कैमरे उनकी सुरक्षा के लिए लगाए गायें है तो आप एक भ्रम मे है, ये सोशल क्रेडिट सिस्टम के लिए लगाए गए है, आप कोई ट्रैफ़िक रूल तोड़ते है, या टोल टैक्स से गुजरते ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाऐंगे, क्युकी कैमरे से आपके फेस द्वारा आधार कार्ड को ट्रक कर लिया जायगा जो आपके खाते से लिंक है, सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लिखते ही जैसे आपका अकाउंट एक महीने के लिए रिस्ट्रिक् किया जाता है, वैसे आपका खाता रिस्ट्रिक् कर दिया जायगा आप कोई लेन लेन नही कर पाएंगे, आप कही ट्रैवेल नही कर पाएंगे क्युकी सरकारी नीतिओ का पालन नहीं करने पर आपका सोशल स्कोर कम कर दिया जायेगा फिर ट्रेन और अन्य टिकट नही मिलेगी, आप बाइक से जाने की सोचेंगे तो पेट्रोल नहीं ले पाएंगे, अब आप सोचेंगे की हमारे पास इलेक्ट्रिक गाड़ी है चार्ज करके पहुँच जायेंगे तो आपका बिजली कनेकसन कट कर दिया जायेगा इसलिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहें है, आपको बुरा नागरिक का दर्जा मिलते है कहीँ जॉब नहीं मिलेगी, स्कूल मे एडमिशन, हॉस्पिटल मे इलाज नही मिलेगा, बेरोजगारी बढ़ने पर आपको univarsal बेसिक इन्कॉम दी जायेगी श्रम कार्ड इसके तहत ही बनाये गए थे फ्री मे पैसा मिलते ही लोग विरोध नही करेंगे जॉब जाने का, वो पैसा धीरे धीरे कम करते जायेंगे इतना की आप केवल जीने खाने जीतना ही पैसा मिलेगा आपको, वो पैसा जिस काम के लिए दिया जायगा उसी काम मे इस्तेमाल कर पाएंगे, उसका भी टाइम होगा उतने टाइम मे आपको वो पैसा खर्च करना होगा वर्ना एक्सपायर हो जायेगा, वो यहीं नहीं रुकने वाले अब आते है उनके असली उद्धेश्य पर जब लोग महंगे रिचार्ज या मोबाइल खराब या चार्ज खत्म होने को लेकर कहेंगे की इसके बाद पैमेंट् कैसे करेंगे तो फिर एक समाधान लायेंगे आपके हाथों मे एक बार कोड लगेगा, जिससे आप पैमेंट् कर पाएंगे, स्कैन करके आप एक गुलाम बन चुके होंगे समय रहते अपनी आँखे खोलो वर्ना एक दिन समझ आयेगा कोई कुछ कह रहा था हमने ध्यान नही दिया उस वक्त बहुत देर हो चुकी होगी।

Exit mobile version