Site icon अग्नि आलोक

सावरकर…….वो बात जिस पर हंगामा है बरपा, सारे फ़साने में उंस का ज़िक्र ही नही है !

Share

विजय शंकर सिंह
‘वीर सावरकर: द मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’ या ‘वीर सावरकर: वह शख्स जो बंटवारे को रोक सकते थे’ को उदय माहुरकर और चिरायु पंडित ने लिखा है। उदय माहुरकर पत्रकार रह चुके हैं और फ़िलहाल भारत सरकार में सूचना आयुक्त के पद पर आसीन हैं।

बीबीसी ने उदय माहुरकर से पूछा कि
” क्या उनकी नई किताब में इस बात का ज़िक़्र है कि महात्मा गांधी के कहने पर वीर सावरकर ने अंग्रेज़ों के सामने दया याचिका दायर की?
माहुरकर ने कहा,
“नहीं, मेरी किताब में इसका ज़िक़्र नहीं है।”

बीबीसी ने उनसे जानना चाहा कि,
” क्या वो अपनी किताब के भविष्य के संस्करणों में इस बात को शामिल करेंगे?
तो उन्होंने कहा,
“मैं इस बारे में तय करूँगा. आप मुझे ट्रैप (फँसाएं) न करें.”

माहुरकर से पूछा गया कि,
“सावरकर पर किताब लिखते वक़्त उनके शोध में क्या राजनाथ सिंह के दावे वाली बात कहीं सामने आई ?”
इसके जवाब में उन्होंने कहा,
“मैं ऐसा नहीं कह रहा हूँ कि मेरा सावरकर पर पूरा अध्ययन है. सावरकर के बारे में अभी भी कई तथ्य हैं जो लोगों को नहीं मालूम है।”

माहुरकर आगे कहते हैं,
” सावरकर जी पर मेरा अध्ययन अभी पूरा नहीं हुआ है. मैं आगे जाकर दूसरी किताब भी लिख सकता हूँ और इस बात को शामिल भी कर सकता हूँ. मैं ये दावा नहीं करता कि मैं सावरकर के बारे में सब कुछ जानता हूँ।”

माहुरकर ने इस बात के बारे में अपने साथी शोधकर्ताओं से बात करने के लिए कुछ समय माँगा और कुछ देर बाद बीबीसी से कहा,
“वो बात सही है. बाबा राव सावरकर जो उनके भाई थे, वो गांधी जी के पास गए थे और गांधी जी ने उनको सलाह दी थी। किताब के अगले संस्करण में हम इस बात को शामिल करेंगे।”

माहुरकर यह भी कहते हैं,
” गांधी जी से मिलने बाबा राव सावरकर के साथ आरएसएस के कुछ लोग भी गए थे. यह बात बाबा राव के लेखन में निकलती है।”.

किताब का नाम काफ़ी दिलचस्प है, वीर सावरकर – द मैन हू कुड हैव प्रिवेंटेड पार्टिशन’, जबकि सच ये है कि सावरकर उस व्यक्ति के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने द्विराष्ट्र्वाद के सिद्धांत की बात सबसे पहले की।

Exit mobile version