Site icon अग्नि आलोक

संजय सिंह की गिरफ्तारी से सहमत नहीं है  सर्वोच्च न्यायालय के बड़े वकील और विधि वक्ता

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

रघु ठाकुर

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह की गिरफ्तारी को लगभग १माह हो गया है परंतु अभी तक सर्वोच्च न्यायालय के बड़े वकील और विधि वक्ता उनकी गिरफ्तारी से और उन्हें हिरासत में रखने से सहमत नहीं है । पिछले दिनों में दिल्ली में था और सुप्रीम कोर्ट के अनेकों वकील मित्रों से मेरी बात हुई थी लगभग सभी कानून के जानकारों की यही राय थी कि श्री संजय सिंह को उनकी जुबान पर रोक लगाने के लिए गिरफ्तार कराया है गया है।  श्री संजय सिंह के घर पर जाकर मैं और श्री मुकेश चंद्रा जीउनकी पत्नी अनीता सिंह और उनकी माताजी और परिजनों से मिला था मैंने देखा था कि संजय सिंह के घर पर आकर मिलने वाले राजनेताओं का ताता लगा रहता है लगभग सभी दलों के वरिष्ठ और चर्चित नेताओं और पदाधिकारी उनके घर आ रहे हैं तथा उनके साथ एकजुटता व्यक्त कर रहे हैं । संजय सिंह का संकल्प तो मजबूत है ही संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह जिसे मैं बेटी मानता हूं का साहस भी अद्भुत है , सैकड़ो आने वालों को स्वागत करना उनका उचित सत्कार करना पूरे परिवार को और कार्यकर्ताओं को जोड़कर रखना तथा सबके मनोबल को कायम रखना यह क्रांतिकारी गुण अनीता सिंह में है  एक क्षण को भी वह निराश नहीं होती बल्कि उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती है और उन्हें भी निराश नहीं होने देतीं है। श्रीमती अनीता सिंह एक बहादुर पत्नी है और क्रांतिकारी और संघर्षशील जीवन को जीने वाली है जिसमें पति के प्रति अटूट समर्पण परिवार और कार्यकर्ताओं के बीच मातृत्व व्यवहार बहादुरी से लड़ने वाले योद्धाओं जैसी क्षमता कभी भी निराशा उदासी या हताशा उनके चेहरे पर नजर नहीं आती ।मैं अनीता सिंह को शाबाशी देता हूं कि वह अपनी इस कठोर परीक्षा में सफल हो और सत्ता और विरोधियों को इसी प्रकार उत्तर देती रहे , कि वह न झुकने वाली है ना टूटने वाली है ना दबाने वाली है। 

मेने सुना है कि हमारे देश मे लड़किया अच्छे वर के लिए उपवास करती है। पर में लडकों को सलाह दूंगा कि अगर व्रत का कुछ असर होता हो तो नौजवानों को सलाह दूंगा कि अनीता जैसी पत्नी पाने के लिए व्रत करें।

        श्री संजय सिंह और श्रीमती अनीता सिंह की जोड़ी इसी प्रकार स्वस्थ संघर्षशील और समाजसेवी  बनी रहें।

  रघु ठाकुर संरक्षक,लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी

Exit mobile version