Site icon अग्नि आलोक

 चुप्पी

Share

चुप्पी
बना देती है
लोगों को
बापू के बन्दर
जो साथ रहते हुए भी
नहीं दे सकते
बापू की हत्या की गवाही
क्योंकि उनमें से एक का कहना है
कि उसने कुछ नहीं देखा
दूसरे ने सुनी ही नहीं
गोलियों को आवाज
तीसरे ने
सब कुछ देखा और सुना भी
पर वह
साधे बैठा रहा चुप्पी।
बापू!
तुम्हारी इस रक्तरंजित साबरमती की
गवाही देने
कोई नही आता।
बापू!
कितने बन्दर
पाल रखे हैं तुमने?

Exit mobile version