Site icon अग्नि आलोक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन में 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं अप्लाई

Share

नई दिल्ली। आईसीएमआर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (ICMR-NIN) की ओर से टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन, लेबोरेटरी अटेंडेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म एनआईएन की ऑफिशियल वेबसाइट www.nin.res.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

10वीं से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी तक कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री (Nutrition/Food Science/

Dietetics)/ केमिस्ट्री में बैचलर डिग्री/ बीई/ बीटेक/ 12th/ 10th पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 25/ 28/ 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन कैसे करें

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के साथ अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1200 रुपये के साथ ट्रांजैक्शन फीस एवं एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को 1000 रुपये एवं ट्रांजैक्शन फीस जमा करनी होगी। पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version