(डॉ. प्रिया मानवी से संवाद पर आधारित शब्दांकन)
*~ जूली सचदेवा*
_तनाव यानी टेंशन सबसे पहले उदररोग, अनिद्रा और यौनविकार का कारण बनता है. उसके बाद हेडक, माइग्रेन, डिप्रेशन, ब्रेनट्युमर, ब्रेनस्ट्रोक/विस्फोट का कारण बनकर असमय ही कफ़न तक पहुँचाता है._
मूल में है तनाव. तनाव उपजता है जिंदगी की असंतुष्टि- अतृप्ति से. जीवन से असंतुष्टि की वज़ह है गलत सफ़र या अयोग्य हमसफ़र के प्रति खुद का समर्पण.
_कारणों से बचें, उन्हें दूर करें. यह भी करने में असमर्थ हैं तो हमसे निःशुल्क सामर्थ्य लें. यहाँ मैं ब्रेन ट्यूमर पर विचार कर रही हूँ._
*ब्रेन ट्यूमर : शरीर में होने वाले असामान्य बदलाव*
क्या आपको अक्सर सिरदर्द, चक्कर आने जैसा महसूस होता है? भले ही ये आपको सामान्य लगता हो लेकिन ये ऐसे लक्षण हैं, जो कहीं न कहीं ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) की वजह से हो सकते हैं।
_ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी स्वास्थ्य परेशानी है, जिसका निदान बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि इन लक्षणों के बिगड़ने पर ट्यूमर के फटने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।_
ब्रेन में ट्यूमर के बढ़ने पर शरीर में होने वाले असामान्य बदलाव ये हैं :
कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं, जो कुछ स्थितियों में कैंसरकारी होती भी हैं और नहीं भी। लेकिन जब ये ट्यूमर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जो ये जानलेवा भी बन जाता है।
कैंसर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यूके के मुताबिक, ट्यूमर के लक्षण इसलिए दिखाई देने लगते हैं क्योंकि आपकी खोपड़ी में मौजूद जगह कम होने लगती हैं।
_ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये ट्यूमर का आकार बढ़ जाता है। इसके अलावा दिमाग में ट्यूमर की स्थिति भी लक्षणों पर निर्भर करती है। ट्यूमर के बढ़ने में लगने वाला समय व्यक्ति दर व्यक्ति अलग होता है और इसे बढ़ने में कुछ महीनों से लेकर कुछ साल भी लग सकते हैं।_
ब्रेन ट्यूमर के कुछ आम लक्षणों में शामिल हैंः 1-बार-बार बहुत तेज सिरदर्द होना 2-बिना वजह उल्टी या बैचेनी 3-धुंधला-धुंधला दिखाई देना, एक चीज दो दिखाई देना 4-संवेदना महसूस होना या फिर हाथ-पैर में हलचल 5-संतुलन बनाने में मुश्किल 6-बोलने में दिक्कत 7-थकान होना 8-डेली रूटीन में भ्रम की स्थिति पैदा होना
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हर 10 में से 8 लोगों को झटके महसूस होते हैं। ब्रेन ट्यूमर की स्थिति से पीड़ित व्यक्ति को अपने हाथों, बाजू और पैरों में झटके और अंगों के खींचने जैसा महसूस होता है। ये झटके हमारे पूरे शरीर को प्रभावित करते हैं।
_अमेरिकी नेशनल ब्रेन ट्यूमर सोसायटी के मुताबिक, झटके या फिर अचानक अटैक या मिर्गी के दौरा दिमाग में बिजली के असामान्य रूप से फटने पर होता है। इसके लक्षणों में शामिल हैं मांसपेशियों में सिकुडन होना, ध्यान लगाने में मुश्किल और एकटक किसी चीज को देखते रहना।_
{चेतना विकास मिशन}