वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर यूजर्स में बहस छिड़ी रहती है। जहां अक्सर लोग किसी बड़ी कंपनी के फाउंडर के बयान पर अपने विचार रखते नजर आते है। लेकिन इस बार आनंद महिंद्रा ने इस डिबेट में न पड़ते हुए एक ऐसी बात की है, जिसे सुन यूजर्स महिंद्रा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
वर्किंग आवर्स यानी काम के घंटे को लेकर इंटरनेट पर बहुत दिनों से बहस छिड़ी हुई है। पिछले दिनों नारायण मूर्ति के कर्मचारियों को 70 घंंटे काम करने की सलाह देने के बाद से ही कई बिजनेसमैन ने इस विषय पर अपनी बात रखी है। चाहे बुजुर्ग बिजनेसमैन हो या फिर स्टॉर्टअप फाउंडर, कुछ ने तो कर्मचारियों को 7 दिन काम कराने करने तक की सलाह दी है।
जिसके बाद एल एंड टी कंपनी के चेयरमैन का एक बयान भी काफी सुर्खियों में रहा। जिसमें वह कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देते नजर आए। जिस पर यूजर्स ने इंटरनेट पर कड़ा विरोध जताया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से दिल जीतने वाले आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर भारतीयों का दिल जीत लिया है। काम की क्वालिटी को लेकर दिए उनके बयान के लिए सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।
वर्क लाइफ बैलेंस पर क्या सोचते है महिंद्रा…
मनी कंट्रोल से बात करते हुए महिंद्रा ने 90 घंटे या 70 घंटे काम करने वाली बात पर अपना पक्ष रखा है। ‘आप कितने घंटे काम करते है।’ इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा कहते है कि मुझसे मेरी क्वालिटी ऑफ वर्क (काम की गुणवत्ता) पूछी जानी चाहिए। न कि मैं कितने घंटे काम करता हूं। महिंद्रा ने कहा कि बहस Quality Of Work पर होनी चाहिए, Quantity पर नहीं।’
काम को लेकर यह बहस 40 घंटे या 70 घंटे की नहीं होनी चाहिए। बल्कि आप दिन में अगर 10 घंटे काम करके भी दुनिया के लिए कुछ कर सकते है तो वो बहुत है। आनंद महिंद्रा ने अपने मनी कंट्रोल को दिए अपने इस इंटरव्यू में और भी कई विषयों पर बोला है।
मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी हैं…
X पर @sanket नाम के यूजर ने भी इस इंटरव्यू की कुछ क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी हैं। मैं उनको देखता रहता हूं। बहस Quality Of Work पर होनी चाहिए, Quantity पर नहीं’। L&T प्रमुख के ‘90 घंटा काम’ ‘बीवी को कब तक देखोगे’ जैसे बयान पर बोले उद्योगपति आनंद महिंद्रा।
आनंद महिंद्रा के बयान से सोशल मीडिया जगत में खुश की लहर दौड़ गई है। @Lap_surgeon नाम के X यूजर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- Quality of work होना चाहिए। 90 घंटा हो 50 मायने नहीं रखता।
महिंद्रा ने तो दिल जीत लिया…
आनंद महिंद्रा के इस बयान के बाद इंटरनेट की पब्लिक उनकी फैन हो गई है। ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में उन्हें लीजेंड भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वह अपनी आवाज के प्रति ईमानदार हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते है और उन्होंने देखा है कि ऐसी बात करने वाली कंपनियों का इंटरनेट की जनता क्या हाल करती है।
तीसरे यूजर ने लिखा कि वह इसी वजह से दिग्गज है। महिंद्रा कंपनी के कर्मचारी लकी है कि उन्हें आनंद महिंद्रा जैसा लीडर मिला है। चौथे यूजर ने कहा कि यह ईश्वर की कृपा है कि कोई खुले मंच पर यह बात कह सकता है और उसके विचारों में उत्कृष्टता है।’ आनंद महिंद्रा हमें आप पर गर्व है।