Site icon अग्नि आलोक

सूर्य पूजा के लिए उत्तम पौष का महीना, इन 4 चीजों के दान से मिलेगा मान-सम्मान

Share

हिंदू धर्म ग्रंथों में हर महीने का अपना खास महत्व होता है. हर महीने आने वाले व्रत, पर्व और त्योहार के चलते हिंदू कैलेंडर के महीनों की महत्ता को बढ़ा देते हैं. इन्ही महीनों में से पौष या पूस का महीना भी काफी खास माना जाता है. यह महीना मार्गशीर्ष के बाद आता है और इसमें भगवान सूर्य की पूजा करना बहुत लाभकारी होता है. इसके साथ ही इस महीने यदि पितरों को याद कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. ऐसा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा पौष के महीने में दान-पुण्य करना भी काफी शुभ फलदायी साबित होता है. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कब से शुरू हो रहा है पौष का महीना और इस महीने किन-किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.

1. लोटे का दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तांबे का लोटा सूर्य ग्रह से संबंधित होता है. इसलिए अगर आप पौष के महीने में तांबे के लोटे का दान करते हैं तो इससे आपको लाभ होगा. साथ ही बता दें कि तांबे का लोटा दान करने से पितृदोष का निवारण भी होता है.

2. पौष माह में करें सफेद वस्तु का दान
पौष के महीने में सफेद रंग की चीजों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. सफेद चीजों को चंद्रमा ग्रह का कारक माना जाता है. इस दौरान सफेद रंग की वस्तुओं का दान करने से व्यक्ति को पितृदोषों से मुक्ति मिलती है.

3. पौष माह में करें दीपदान
पौष माह में दीपदान करना बहुत महत्व रखता है. ऐसा कहा जाता है अगर इस महीने में दीपदान किया जाए तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. साथ ही वास्तु दोष भी दूर होते हैं.

4. पौष माह में करें जूते-चप्पल का दान
पौष माह में जूते-चप्पल का दान करने से शनिदोषों से मुक्ति पाई जा सकती है. इसके साथ ही जीवन में जो भी परेशानियां चल रही हों उससे भी जल्द छुटकारा मिल सकता है. इसलिए पौष के महीने में जूते-चप्पल का दान करना अच्छा माना जाता है.

Exit mobile version