Site icon अग्नि आलोक

खेतों से हो कर ही जाता है क्रांति का रास्ता !

Share

किसानों को देख कर लगता है कि क्रांति होगी
चाहे वो किसान बस्तर का हो या पंजाब का
इनकी बात ही कुछ और है
जब ये सत्ता से टकराते है तो
चिंगारी निकलने लगती है
जो काफी है जंगल में आग लगा देने के लिए

इस चिंगारी को दावानल बनाना ही मेरा काम है
मुझे कविता के लिए शब्द इस से ही मिलता है

जब तक किसान है
तब तक इस देश में आग है
जिसे कोई भी आतताई बुझा नहीं सकता है

कोई कुछ भी कहे
किसान ही इस देश की सबसे बड़ी ताकत है
जिसे साथ लिए बिना कोई भी बदलाव नामुमकिन है

किसानों का संघर्ष देखो नहीं
उस में भाग लो साथी
क्रांति का रास्ता खेतों से हो कर ही जाता है !

Exit mobile version