अग्नि आलोक

दुनिया का सबसे महंगा घोड़ा….कीमत में अंबानी के घर एंटीलिया को देता है टक्कर

Share

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे घोड़े के बारे में, कौन है दुनिया का सबसे महंगा घोड़ा और उसकी कीमत कितनी है, अगर नहीं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे महंगा घोड़ा भारत के सबसे अमीर लोगों में एक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत का आधा है, चलिए जानते हैं इसे कब और कितने में ख़रीदा गया था, साथ ही कौन है इसका मालिक ?

आपने अक्सर सुना होगा दुनिया की सबसे महँगी चीजों के बारे में और पढ़ा भी होगा, लेकिन अगर आपसे पूछा जाये दुनिया के सबसे महंगे घोड़े के बारे में तो आपका जवाब क्या होगा ? क्या आप जानते हैं कौन है दुनिया का सबसे महंगा घोड़ा और क्या है उसकी कीमत, अगर नहीं जानते तो आप जानकर हैरान हो जायेंगे, क्योंकि दुनिया के सबसे महंगे घोड़े की कीमत इतनी है कि उतने में भारत के जाने – माने बिजनेसमैन और अमीर लोगों में एक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को आधा ख़रीदा जा सकता है। 

दुनिया के सबसे महंगे घोड़े की कीमत –

दरअसल दुनिया का सबसे महंगा घोड़ा है फ़्यूज़िची पेगासस (Fusaichi Pegasus), ये घोड़ा एक अमेरिकन नस्ल का घोड़ा है, जिसकी कीमत 7.5 करोड़ डॉलर यानि कि भारतीय रुपयों में करीब 617 करोड़ रुपये है। साल 2017 में इस सबसे महंगे घोड़े को जापान के  अरबपति फुसाओ सेकिगुची ने ख़रीदा था तब हर कोई ये खबर सुनकर और इस घोड़े की कीमत जानकर हैरान था।  

कीमत में अंबानी के घर एंटीलिया को देता है टक्कर – 

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी और उनकी नेटवर्थ के बारे में हर कोई जानता है, जिसके लिए वो जाने भी जाते हैं, और उनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा चर्चित है रहता है मुंबई में स्थित उनका घर ‘एंटीलिया’, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये मानी जाती है।जबकि दुनिया के सबसे महंगे घोड़े की कीमत करीब इससे आधी है यानि कि 617 करोड़ रुपये है। 

इसलिए भी है ख़ास –

जापान के अरबपति फुसाओ सेकीगुची ने साल 2017 में फ़्यूज़िची पेगासस को खरीद कर सुर्खियाँ तो बटोरीं ही साथ ही इस अमेरिकी नस्ल के रेसिंग घोड़े की रफ्तार और शानदार वंशावली के लिए वो प्रसिद्द भी हुए। आपको हैरानी होगी कि फ़्यूज़िची पेगासस ने अपने रेसिंग करियर में लगभग 20 लाख डॉलर से ज्‍यादा की कमाई कर ली है। 

क्या 2023 में फ़्यूज़िची पेगासस की हुई मौत –

दुनिया के सबसे महंगे घोड़े फुसैची पेगासस को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं, और साल 2023 में ये तक ख़बरें सामने आई थी कि फुसैची पेगासस की मौत हो गई है, लेकिन इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई और कयास ये लगाए जाते हैं कि फ़्यूज़िची पेगासस घोड़ा मरा नहीं है बल्कि अभी तक जीवित है। 

Exit mobile version