Site icon अग्नि आलोक

जीते जी तो सम्मान नही

Share

श्रीगोपाल नारसन

जीते जी तो सम्मान नही
मरने पर लड्डू खिलाए गए
वृद्धा आश्रम में छोड़े रखा
मरने पर पूजनीय बताए गए
कैसी सोच हमारी हो गई
बुजुर्गों से कुत्ता प्यारा है
कुत्ता सो रहा बैडरूम में
बुजुर्ग बेचारा बेसहारा है
हाय री इस आबोहवा को
हवा दूसरी ही लग गई
संस्कार भूल गए हम अपने
जिंदगी व्यसन में चली गई
मां- बाप ने जीवन लगाया
औलाद को फिर भी न भाया
कैरियर के नाम पर उसने
कर दिया मां-बाप को पराया
रिश्ते नाते भूल गया वह
पैसे की चमक में खो गया
अंतिम संस्कार करने न आया
पड़ोसी को खर्चा भिजवाया
रो रही थी आत्मा उनकी
जिन्होंने विदेश भिजवाया था
घर ही नही अब बाहर भी
ऐसे किस्से हजार हुए
मर गए थे जो वर्षो पहले
भारत रत्न वह आज हुए
मेरी मानो जीते जी का
सम्मान सबसे प्यारा है
मां-बाप सिर आंखों पर रहे
यही अरमान हमारा है
भारत रत्न नेताओं से पहले
उन शहीदों को मिलना चाहिए
देश के लिए बलिदान हुए जो
उनका सम्मान करना चाहिए।

Exit mobile version