Site icon अग्नि आलोक

बारिश में ये 5 पौधे सांपों को घर से रखेंगे कोसों दूर

Share

 बारिश के मौसम में सांप के घुसने का भी खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में उन लोगों को अधिक एलर्ट रहना चाहिए, जिनका घर ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल, नदी, नाले, तालाब, पार्क आदि के आसपास हो. सांप बिलों में पानी भरने के कारण रेंगते हुए आपके घरों में घुस सकते हैं. ऐसे में सांप को घर से दूर रखने के लिए आज ही लगा लें ये 5 तरह के पौधे.

 बारिश का मौसम भीषण गर्मी से राहत दिलाता है, लेकिन अपने साथ कई बीमारियां भी लाता है. साथ ही इस मौसम में घर में कई तरह के जीव-जंतू और खतरनाक सांप के घुसने का भी खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में उन लोगों को अधिक एलर्ट रहना चाहिए, जिनके घर पहली मंजिल या ग्राउंड फ्लोर पर है. ऐसे लोगों को भी सांपों से बचकर रहना चाहिए जिनके घर के आसपास नदी, नाले, तालाब, पार्क हों. सांप (snakes) अपने बिलों में पानी भर जाने के कारण ये रेंगते हुए आपके घरों में भी घुस सकते हैं. क्या आपको पता है कि सांप को घर से दूर रखने के लिए कुछ पौधों की गंध बहुत काम आती है? जी हां, ऐसे कई पौधे हैं, जिनकी गंध से सांप दूर भागते हैं. इन पौधों में नीम, नागदौना और गेंदे के फूल का पौधा शामिल है.

Exit mobile version